कासगंज:-
सोरों के लहरा रोड कान्हा गौशाला के पीछे खेत पर बोरिंग में काम कर रहे किसान की मिट्टी की ढाय गिरने से बोरिंग में दब जाने से मौत हो गई घटना सुबह लगभग 9:00 बजे की है सोरों के मोहल्ला योग मार्ग निवासी हरि सिंह पुत्र किशोरी उम्र 45 वर्ष, भूदेव पुत्र बिहारी जाटव निवासी मोहल्ला घटिया के बोरिंग से बटाई पर कर रहे खेत में शकरकंदी की फसल में पानी लगाता था जिसके खराब हो जाने के कारण
बोरिंग को सही कर रहा था कि अचानक मिट्टी की ढाय ढह गयी बोरिंग में काम कर रहा हरि सिंह दब गया पास में फसल की रखवाली कर रहे जयपाल पुत्र विद्याराम उम्र 55 वर्ष निवासी पाठकपुर भागकर घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया जब बचाव कार्य में वह असफल रहा तो उसने फोन के द्वारा व भाग दौड़ कर लोगों को सूचना दी, भाग दौड़ के दौरान घबराहट में सदमा लगने से जयपाल बेहोश हो गया सूचना पर पहुंचे कोतवाली के एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह अपने पुलिस बल व ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य में जुट गए काफी मशक्कत के बाद हरि सिंह के शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बेहोश हुए जयपाल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सोरो लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल से भी जयपाल को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है हरि सिंह की मौत के बाद परिजनों ने खेत स्वामी पर आरोप लगाया पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर सिंह ने मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कहा यह प्राकृतिक आपदा है ना किसी ने कोई ऐसी घटना जानकर की है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है हरि सिंह की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post a Comment