कासगंज:-
जनपद के कस्बा गंजडुंडवारा में बालश्रम विभाग, पुलिस विभाग की AHTU की टीम,गंजडुंडवारा पुलिस व चाइल्ड लाइन टीम ने संयुक्त रूप से गंजडुंडवारा कस्बे के बाज़ार में अभियान चलाया, संयुक्त टीम के अभियान चलाने से बाजार में हड़कंप मच गया,व्यापारी वर्ग में काफी घबराहट देखने को मिली,हालांकि इस संयुक्त टीम को कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है जब की बाजार की अधिकतर दुकानों में नाबालिग बच्चे काम करते देखे जा सकते है।


Post a Comment