कासगंज:-
हेल्थ एंड बैलनेस सेंटर पर अंतरा व छाया कि सेवा आज से प्रारंभ हो चुकी है। कोरोना काल मे बच्चों मे अंतराल रखने के लिए छाया व अंतरा की सेवा का लाभ जनपदवासियों को देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सेवाएं शुरू कर दी है।
. बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए व बच्चों मे अंतराल रखने के लिए पी एच सी तबलपुर मे अंतरा व छाया की सेवा 21सितम्बर को शुरू कर दी गई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर छाया व अंतरा गर्भनिरोधक गोली व इंजेक्शन परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि ओ पी डी करने के साथ ही योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है फैमिली प्लानिंग कॉउंसलर पूनम सक्सेना ने बताया की आशाओं द्वारा यह संदेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मे भेजा जा चुका है सभी पी एच सी पर अंतरा व छाया की सेवा शुरू कराई जा चुकी है इस सुविधा के चलने के बाद योग्य दम्पत्ति जो कि अस्थायी परिवार नियोजन अपनाना चाहते हैं लेकिन कई बार दूरी होने के कारण सुविधा प्राप्त नहीं कर पाते थे अब पी एच सी पर जा सकते है आज कुछ दम्पत्तियों ने छाया को अपनाया, जिनमे अंतरा 5 दम्पत्तियों और छाया की गोली 12 दम्पत्तियों ने अपनायी।
फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तौमर जी ने कहा कि जनपद की कुछ पी एच सी पर व सव सेंटर पर नवीन गर्भनिरोधक अंतरा व छाया की सेवाएं शुरू की गई है। जिसमें आज 21सितम्बर तबालपुर पी एच सी पर यह सेवा शुरू की गयी है
अंतरा क्या है ?
अंतरा एक गर्भनिरोधक इंजेक्शन है जिसकी पहली खुराक डॉक्टर् की देखरेख मे महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद दी जाती है उसके बाद दूसरी खुराक प्रशिक्षित स्टॉफ नर्स या ए एन एम के द्वारा दी जाती है जिसके बाद महिलाओं को तीन माह के अंतर पर मासिक धर्म आने के सात दिन के अंदर बिना किसी जाँच के दी जाएगी।
छाया क्या है ?
छाया गोली यह एक साप्तहिक नान हार्मोनल गर्भनिरोधक गोली है जो कि प्रसव या गर्भपात के तुरंत बाद प्रारम्भ की जा सकती है।दोनों ही विधियां बच्चों के अंतराल के लिए सुरक्षित व सुलभ है।


Post a Comment