राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान बी एच एस एन डी का हुआ आयोजन

कासगंज:- 

कोविड -19 के रहते राष्ट्रीय पोषण माह के कार्याक्रम का आयोजन किया गया|जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से ग्रामीण स्वस्थ्य स्वछता एवं पोषण दिवस (बी एच एस एन डी) मनाया गया। इसमें 0से 5साल के समस्त बच्चों को चिन्हित करके वज़न किया गया। कुपोषित अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन किया गया। इसी क्रम मे बाल विकास परियोजना सोरों के बसंतनगर की आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता अर्चना यादव ने 0से 5वर्ष के सभी चिन्हित बच्चों का वज़न किया, जिसमे कोई भी बच्चा कुपोषित अति कुपोषित नहीं पाया गया।

---------

जिला कार्यक्रम अधिकारी (s.d.m)रविंद्र कुमार ने बताया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 0से 5 वर्ष के बच्चों के पोषण को नियमित रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बीएचएसएनडी के मौक़े पर प्रत्येक लाभार्थी को अपने केंद्र पर बुला कर वज़न किया गया और उसके साथ साथ पोषण की जानकारी दी। मुख्य उदेश्य 0से 5 वर्ष के बच्चों की रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के लिए उनका खाने पीने का ध्यान रखें। फल सब्जी दूध आदि पोषक तत्व दें, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक छमता बनी रहें और बच्चा कुपोषित होने से बचे। वजन के साथ साथ सामाजिक दूरी, मास्क, साफ सफाई की जानकारी भी समुदाय मे आंगनवाड़ी कर्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही है। 0से 6 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराएं । जिससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक छमता बनी रहें। इस मौक़े पर कोविड -19 से बचाव के लिए भी जानकारी दी गई। बच्चों को बाहर जाने से रोकें और ज़रूरी है तभी बाहर जाने दें। मास्क लगा कर ही बाहर निकलें। बाहर से आने पर खाना खाने या खिलाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करे। भीड़ भाड़ वाली जगह से जाने से बचे ज़रूरी है तो मास्क लगा कर ही बाहर निकलें।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post