"सोरों तीर्थ आंदोलन" को मिला धार्मिक संगठन "गंगा सभा" का समर्थन

कासगंज:-

    गंगा सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पोस्टकार्ड लिख किया आंदोलन का समर्थन।

प्राचीन एवं पवित्र स्थान सोरों को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल घोषित करने को जो आंदोलन शुरू हुआ है उसमें कई बड़े सामाजिक और राजनीतिक और धार्मिक संगठन अपना समर्थन दे चुके हैं इसी क्रम में आज सोरों का एक बड़ा धार्मिक संगठन "गंगा सभा" ने भी तीर्थ आंदोलन कर समर्थन करते हुए पोस्ट कार्ड रुपी मांग पत्रों को मुख्यमंत्री के नाम लिख समर्थन का ऐलान किया है।

आंदोलन का समर्थन करते हुए गंगा सभा अध्यक्ष कैलाश चंद कटारे ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनावी सभाओं में सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करने का मुद्दा भाजपा का प्रमुख रूप से था जिसका वादा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई बड़े नेता अपनी चुनावी सभाओं में कर चुके हैं लेकिन ना तो आज दिन तक कोई बड़ी विकास योजना तीर्थ नगरी सोरों को मिली और ना ही सोरों को तीर्थ स्थल घोषित किया गया। आंदोलन संयोजक भूपेश शर्मा ने बताया कि आंदोलन को भारी जनसमर्थन मिल रहा है इसमें कई बड़े संगठन अपना समर्थन दे चुके हैं और कई बड़े संगठनों से वार्ता जारी है उन्होंने बताया कि अब की बार यह लड़ाई आर-पार की है प्राचीन एवं पवित्र स्थान सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग हमारे क्षेत्र की ही नहीं वरन जिले का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है इसे सरकार को शीघ्र तीर्थ स्थल घोषित करने की घोषणा करनी चाहिए इस अवसर पर मनोज चौधरी अन्नू तिवारी छोटे मिश्रा महाराजा दरबार मनोज सभासद मनोज तिवारी पुरुषोत्तम साहू मुकेश महेरे आदि लोग उपस्थित रहे।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post