जीवनदायिनी हैं एम्बुलेंस सेवाएं व सेवाकर्मी

 करोनाकाल मे जीवनदायिनी  बनी एम्बुलेंस 

कासगंज:-

कोरोना काल में एम्बुलेंस सेवाएं जीवनदायिनी साबित हुई है। कोरोना की वजह से जहाँ पूरा देश संकट मे है वहीँ एम्बुलेंस कर्मी इस दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है। वे अपनी जान की परवाह किए बिना ही मरीज़ों को  सेवाएं दे रहें है। क्षेत्रीय अधिकारी राजीव कुमार, प्रोग्राम मैनेजर योगेश कुमार, जिला प्रभारी शशांक शेखर व मानवेन्द्र सिंह से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस मे सारी सुविधा उपलब्ध है। मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर एम्बुलेंस में आवश्यक प्राथमिक उपचार  किया जा सकता है, साथ ही जल्द से जल्द मरीज को अस्पताल मे पहुंचने की कोशिश की जाती है। विभाग द्वारा एम्बुलेंस कर्मचारियों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिससे उन्हें कोई दिक्कत न हो और वे मरीजों को बेहतर  सेवाएं प्रदान कर सकें. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि कोरोना के चलते उन्हें पी. पी. ई किट, मास्क, सेनेटाइज़र,आदि सामान उपलब्ध है और समय समय पर  एम्बुलैंस कर्मियों की  कोरोना जाँच भी कराई जाती है और उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखने को सलाह दी जाती है. इस सबके अलावा एम्बुलेंस को भी समय समय पर सेनेटाइज़र भी कराया जाता है। क्षेत्रीय मैनेजर राजीव कुमार  व योगेश  ने बताया की एम्बुलेंस कर्मियों को समझाया गया की कोविड के नियमों का पालन करते हुए काम करें और मरीज़ों को लाने ले जाने मे देरी न करें और बताया की बिना मास्क या पी पी ई किट के मरीज़ के पास न जायें और समय समय पर एम्बुलेंस   को सेनीटाइज़र करें और  आवश्यक साफ सफाई का ख्याल रखें। एम्बुलेंस कर्मी अपना काम ज़िम्मेदारी के साथ निभा रहें है और दिन रात मरीज़ों की सेवा मे जुटे है और पूरी लगन व मेहनत से काम कर रहें हैं। इस दौरान वहां ई. एम.टी. भूपेंद्र, प्रिया, परमवीर, नरेंद्र, रणवीर, राधिका और एम्बुलेंस चालक प्रदीप, निदेश, मुकेश, देवेंद्र आदि मौजूद


रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post