कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरंत करें हेल्पलाइन पर फोन - डॉ भास्कर


अलीगढ़, 25 अक्टूबर 2020 

   अलीगढ़ में बदलते मौसम में इस समय बुखार, बदन दर्द, खांसी में बलगम सर्दी, जुकाम होना आम बात है । मौसम के कारण हुई एलर्जी और कोरोना संक्रमण के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं । कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर का कहना है कि अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि यह कैसे पता लगाया जाए कि सामान्य जुकाम बुखार है, या कोरोना संक्रमण । इसे समझने के लिए अब इन सब के लक्षणों के बीच के अंतर को समझना होगा लक्षणों के आधार पर पता लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण है या  स्वाइन फ्लू के।उन्होंने कहा कि यदि किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं और सर्दी बुखार है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन डॉक्टर को अवश्य दिखाएं ।

       डॉ. भास्कर का कहना है कि कोविड-19 और सामान्य फ्लू या एलर्जी के लक्षणों को समझना जरूरी है यदि कोई व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है और उसको इस तरह के लक्षण दिखते हैं । उसे तो तुरंत ही कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर 1075, 18004192211 पर फोन करके सूचना देनी चाहिए या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल जाकर अपनी समस्या के बारे में बताना चाहिए । यदि लंबे समय से घर के भीतर है और सर्दी जुकाम या शरीर टूटने जैसी परेशानी आ रही है तो यह मामूली और मौसमी के कारण हुई बीमारी के लक्षण हो सकते हैं इसके लिए भी टेलीमेडिसिन या ईसंजीवनी के माध्यम से चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं ।

कोविड के लक्षण -

कोविड-19 के लक्षण भी बहुत आम है लेकिन इसमें गंभीर बीमार होने का खतरा रहता है । हृदय रोग, फेफड़ो के रोग,डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रस्त उम्र दराज या किसी भी उम्र के लोगों को इससे अधिक खतरा रहता है ।

जुकाम या सामान्य फ्लू -

जुकाम होने पर पूरा शरीर टूटता है । फ्लू या एलर्जी होने पर यह जुकाम के लक्षणों के मुकाबले ज्यादा तकलीफ दे सकता है । ऐसा होने पर इन लक्षणों पर ध्यान दें । नाक बहना, हल्का बलगम, थकान, छींक आना, आंखों से पानी आना, गले में खराश होना आदि सामान्य जुकाम को खत्म करने के लिए व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता ही काफी होती है ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post