पूर्वांचल के सबसे बड़े माफ‍िया व डॉन मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत

 लखनऊ:–

Mukhtar Ansari death: पूर्वांचल के सबसे बड़े माफ‍िया व डॉन मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत


हो गई. बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्‍तार को आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज ने माफ‍िया की मौत की पुष्टि कर दी है. माफ‍िया की मौत की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. साथ ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.

रोजा रखने के चलते बिगड़ी तबीयत 
बताया गया कि रोजा रखने के चलते मुख्‍तार की तबीयत बिगड़ गई थी. डॉक्टरों ने रोजा रखने की वजह से तबीयत खराब होने की बात कह रहे हैं. रोजा रखने से मुख्तार अंसारी को कमजोरी आ गई थी.  कमजोरी के चलते ही मुख्तार को हार्ट अटैक पड़ा. तीन डॉक्टरों का पैनल इलाज में जुटा था. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी अस्पताल में मौजूद हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से तीन डॉक्टरों का पैनल इलाज के लिए नियुक्त किया गया था.

परिवार वालों को दी सूचना 
उधर, मुख्‍तार के गृह जनपद मऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है. शासन स्तर से एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को बांदा के हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जिस जगह मुख़्तार का इलाज चल रहा है वहां के बाकी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया है. माफिया मुख्तार के परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हो गए हैं.

  यूपी के सभी जेलों में धारा 144 लागू

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post