अखिल भारतीय युवा लोधी महासभा की बैठक सोरों गेट कार्यालय पर हुई संपन्न

कासगंज :- 

  आज दिनांक 25 सितंबर को अखिल भारतीय युवा लोधी महासभा की बैठक सोरों गेट कार्यालय पर संपन्न हुई |बैठक की अध्यक्षता श्री रामनिवास  राजपूत एडवोकेट ने की| बैठक में जिला अध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह लोधी ने समाज को कुरीतियों को दूर करने एवं   शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने की बात  कही और कहां कि समाज का भला कोई व्यक्ति अकेले नहीं कर सकता संगठन मैं ही यह ताकत है। आज


ब्लॉक कासगंज की युवा इकाई का विस्तार किया गया।

ब्लॉक इकाई में ब्लॉक अध्यक्ष मोहर सिंह राजपूत ने जिला कार्यकारिणी की सहमति से महामंत्री पर योगेंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष पर नेतराम लोधी को मनोनीत किया गया |कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र लोधी, उपाध्यक्ष कल्पमुनि लोधी और छोटे लाल लोधी ,संगठन मंत्री सुनील कुमार, मंत्री प्रवीण कुमार ,प्रचार मंत्री कृपाल सिंह, चंद्रशेखर को तथा मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र राजपूत को बनाया गया |

उपस्थित  जिला कार्यकारिणी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण  और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया तथा संगठन को आगे ले जाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का वचन लिया|

 उपस्थित लोगों में राकेश राजपूत, रामनिवास राजपूत, प्रेम नारायण राजपूत ,रणजीत सिंह, लालता प्रसाद लोधी, लव कुश एडवोकेट ,प्रवेंद्र राजपूत, हरेंद्र राजपूत रहे|

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post