कासगंज:-
शासन द्वारा स्टाम्प विक्रेताओं को ई-स्टाम्प विक्रय हेतु अधिकृत संग्रह केंद्र (ए०सी०सी०) बनाए जाने की व्यवस्था लागू की गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु भी ए०सी०सी० व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज दिनाँक 9 अक्तूबर 2020 को स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इण्डिया के प्रतिनिधि एवं स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों द्वारा तहसील कासगंज सदर स्थित सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के अधिकांश स्टाम्प विक्रेतागण, ए०सी०सी० एवं ई-स्टाम्प विक्रय करने के इच्छुक बेरोजगार युवक उपस्थित थे। सहायक महानिरीक्षक निबंधन कौशलेन्द्र शुक्ल, सब रजिस्ट्रार सदर राकेश चन्द्र एवं स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन के प्रतिनिधि विकास मौर्य कार्यशाला में उपस्थित रहे। सभी लोगों को ई-स्टाम्प के सम्बन्ध में जानकारी दी। ए०सी०सी० बनाए जाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जनपद में 12 नए ए०सी०सी० एक्टिव किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी लगभग इतने ही ए०सी०सी० प्रक्रिया में लंबित हैं लगभग बीस इच्छुक लोगों द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किये गए। कार्यशाला में पूरन मल, भरत
सिंह, सुभाष चन्द्र, सिद्धार्थ प्रिय, विजय किशोर, राहुल, गंगा सिंह कमलेश कुमार, आदि स्टाम्प विक्रेतागण उपस्थित रहे।

Post a Comment