कासगंज:-
पुलिस अधीक्षक कासगंज मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में संचालित अवैध जुआंरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 10.10.2020 की रात्रि को जनपद के थाना गंजडुंडवारा व थाना सहावर पुलिस द्वारा कुल 17 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से कुल 7280 रूपये नकद एवं तांश के पत्ते आदि बरामद किये। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण निम्न है –
1. अशोक पुत्र किशनलाल निवासी लालुपरा थाना सहावर जनपद कासगंज ।
2. जगदीश पुत्र होतीलाल निवासी लालुपूरा थाना सहावर जनपद कासगंज ।
3. अमर सिंह पुत्र केसरी निवासी नगला मोहन थाना सहावर जनपद कासगंज ।
4. रामगोपाल पुत्र जोधन सिंह निवासी शेखपुर नरई थाना सहावर जनपद कासगंज ।
5.विजेंदर निवासी बुड्थरा थाना आमपुर जनपद कासगंज ।
6.मुबारिक हसन पुत्र अब्दुल गफूर निवासी सेवनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज
7.नासिर पुत्र गुलाम क़ाबिर निवासी सेवनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज
8. ज़ाहिर पुत्र सकीर निवासी सेवनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज
9. अरमान पुत्र दिलबानी निवासी सेवनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज
10.रिज़वान पुत्र गुलाम क़ाबिर निवासी सेवनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज
11. महमूद पुत्र नत्थू निवासी सेवनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज
12. प्यारे मियां पुत्र इस्लाम नबीनिवासी सेवनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज
13. नुसरत पुत्र गुलाम क़ाबिर निवासी सेवनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज
14. जुबेर पुत्र ज़की निवासी कस्बा व थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज
15. कासिम पुत्र इब्बन निवासी नई बस्ती थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज
16. चाँद मियां पुत्र एहसान निवासी नई बस्ती थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज
17. अताउर्रहमान पुत्र अजीबुर्रहमान निवासी सुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज ।

Post a Comment