कासगंज:-
सोरों:-
किसान यूनियन भानु व व्यापार मण्डल ने भी दिया धरना।धरनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।
सोरों शूकर क्षेत्र में सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के बैनर तले सोरों को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल घोषित करने के लिए जो आंदोलन चल रहा है उसी कड़ी में गुरुवार को कासगंज गेट स्थित गांधी पार्क में क्रमिक अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा । जिसमे भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पान्डे के नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन भानु व व्यापार मंडल ने भी धरना दिया वही तहसीलदार कासगंज अजय यादव को सौपा गया ज्ञापन ।धरना 10 बजे 5 बजे तक गांधी मूर्ति पर किया गया है ओर योगी सरकार से सोरो जल्द सरकारी तौर पर सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करे यही हमारी मांग है।
जिसमें भाकियू भानु के कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि 15 अगस्त से तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर जो आंदोलन की शुरुआत की गई वह आंदोलन के रूप में सरकार से शांति पूर्वक तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की गई है जो सोरों तीर्थ वासियों की बहुत पुरानी मांग है कई बार इसको लेकर सोरों में आंदोलन भी हो चुके हैं किंतु सरकार द्वारा हमेशा सोरों के साथ छलावा व सौतेला व्यवहार किया गया है।अगर सरकार आमरण अनशन से पहले तीर्थ स्थल को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती है तो किसान यूनियन 15अक्टूबर से कासगंज जिले में सोरों शूकर क्षेत्र के सम्मान में व्यापक आन्दोलन करेगी।
व्यापार मंडल के विकास तिवारी व विशोक अग्रवाल ने सयुंक्त रुप से बताया कि हमारी यह मांग निरंतर चलती आ रही है इसी क्रम आज तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन गांधी मूर्ति पर ही किया जा रहा हैं हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि सोरों को जल्द ही तीर्थ स्थल घोषित कर उसका वास्तविक हक उसे दिया।अगर आमरण अनशन से पहले सरकार द्वारा तीर्थ स्थल घोषित नहीं किया गया तो व्यापार मंडल बाजार बंदी से लेकर वृहद आन्दोलन करने को मजबूर होंगे।
आंदोलन संयोजक भूपेश शर्मा ने बताया कि हम सभी सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी सोरों को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल घोषित किया जाए क्रमिक अनशन में कुलदीप पाण्डेय विकास तिवारी विशोक अग्रवाल श्यामवीर सिंह अशोक पान्डे, अनिता उपाध्याय ,कुंदन उपाध्याय, कपिल पण्डित, मनोज उपाध्याय , विकास स्रोती, शिव कुमार कश्यप, अरुण तिवारी चिरैया, कुलदीप सचिन दुबे, संजय चौधरी,सीताराम तिवारी दूरबीन यादव हरवीर सिंह नीलेंद्र योगेश तिवारी पवन अग्रवाल अजय माहेश्वरी आर्यन दुबे दीपक चौधरी अंकुर दुबे गौरव राम लोटा गौरव पाठक मनीष तिवारी विजय अग्रवाल निशांत अग्रवाल राकेश अग्रवाल पीयूष महेरे अवनीश निर्भय भरत त्रिगुणाइत मनीष तिवारी शिवम गोस्वामी प्रदीप दुबे रितेश कुमार विजीत प्रमोद कुमार उमेश दीक्षित सत्यदेव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment