कासगंज:-
सरकार से की सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग।
सोरों को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर जो आंदोलन क्रमबद्ध तरीके से चल रहा है उसी कड़ी में आज आमरण अनशन की शुरुआत की गयी।
आमरण अनशन पर बैठने वाले भूपेश शर्मा अशोक कुमार पाण्डेय अनीता उपाध्याय ने आमरण अनशन की शुरुआत 11बजे से की जो मांग पूरी न होने तक अनवरत जारी रहेगा। जहां अनशन पर बैठे लोगों का मेडीकल चेकअप भी डॉक्टरों कि टीम ने किया।
भूपेश शर्मा ने वताया कि हम आज से आमरण अनशन पर बैठे हैं।जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। बताया कि सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग कई बार की जा चुकी है यूपी सरकार द्वारा एवं केंद्र सरकार द्वारा हमेशा इस नगर की उपेक्षा हुई है हम सरकार से मांग करते हैं कि सोरों को जल्द तीर्थ स्थल घोषित किया जाए।
अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र की मोदी सरकार से कि सोरों को जल्द तीर्थ स्थल घोषित किया जाए क्योंकि यह सोरों की बहुत पुरानी मांग है।
अनीता उपाध्याय ने बताया कि सोरों को लेकर जो आन्दोलन 15 अगस्त से चल रहा है व आज से आमरण अनशन शुरु हुआ । सरकार से हमारी मांग है कि सोरो को उसका हक प्रदान किया जाये।

Post a Comment