लव जिहाद' पर योगी की चेतावनी, सुधरे नहीं, तो निकलेगी राम नाम सत्य की यात्रा यात्रा

नई दिल्ली :-

 उत्तरप्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर शादी रचाने वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखे अंदाज में चेतावनी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए घोषणा की कि यूपी सरकार जल्द ही लव जिहाद पर अंकुश लगाएगी और कानून लाएगी।

 योगी ने कहा, कल हाई कोर्ट का एक फैसला आया है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। अब सरकार ये निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को रोकने का सख्ती से कार्य करेंगे। योगी ने कहा, एक प्रभावी कानून बनाएंगे। छद्म भेष में चोरी छुपे नाम छुपाकर, स्वरूप छुपाकर जो लोग बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वे सुधरे नहीं, तो राम नाम सत्य है...की यात्रा अब निकलने वाली है। 

योगी ने कहा, यूपी में मिशन शक्ति अभियान को हम इसलिए चला रहे हैं कि हर बेटी, बहन को सुरक्षा की गारंटी मिले और इस सुरक्षा से किसी ने खिलवाड़ करने की कोशिश की तो ऑपरेशन सत्य चलाएंगे।

 क्या कहा हाईकोर्ट ने ?

धर्म परिवर्तन को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाया है। केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं किया जा सकता। यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने दिया है। न्यायालय ने कहा कि क्योंकि ऐसा धर्मपरिवर्तन किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता है, इसलिए इसे वैध करार नहीं दिया जा सकता। 

विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने याचियों को संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने की छूट दी है। याचिकाकर्ता ने परिवार वालों को उनके शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करने पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। 

न्यायमूर्ति ने मुजफ्फरनगर जिले की प्रियांशी उर्फ समरीन व अन्य की याचिका पर निर्णय दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि एक मुस्लिम तो दूसरा हिंदू है। लड़की ने 29 जून, 2020 को हिंदू धर्म स्वीकार किया और एक महीने बाद 31 जुलाई को विवाह कर लिया। कोर्ट ने कहा कि रिकॉर्ड से स्पष्ट है कि शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया गया है। 

हाईकोर्ट ने नूर जहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है। इस केस में हिंदू लड़कियों ने धर्म बदलकर मुस्लिम लड़के से शादी की थी। सवाल था कि क्या हिंदू लड़की धर्म बदलकर मुस्लिम लड़के से शादी कर सकती है और यह शादी वैध होगी? 


कुरान की हदीसों का हवाला देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस्लाम के बारे में बिना जाने और बिना आस्था विश्वास के धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है। यह इस्लाम के खिलाफ है। इसी फैसले के हवाले से कोर्ट ने मुस्लिम से हिंदू बन शादी करने वाली याची को राहत देने से इनकार कर दिया है।

सूत्र

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post