आगरा : -
कोविड अस्पताल में मरीजों को सर्दी न लगे, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां पर जल्द ही वॉशरूम में गीजर और वार्डों में बॉडी वार्मर लगाए जाएंगे।
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि कोविड अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए बॉडी वॉर्मर लगाने का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। इससे कोविड वार्ड में मरीजों का सर्दी से बचाव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड के लिए हमने 14 से 21 टन के 24 हीटर की मांग की है।
आमतौर पर हीटर या ब्लोअर रूम की अॉक्सीजन को कम कर देते हैं. एेसे में आम लोगों को भी परेशानी हो सकती है। कोविड के पेशेंट्स को तो अॉक्सीजन की लगातार जरूररत होती है। इसलिए कोविड वार्ड में आम हीटर का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया है। अॉयल फिल्टर हीटर का फायदा यह होगा कि इससे वार्ड के वातावरण में ऑक्सीजन को प्रभावित नहीं करेगा। इसलिए एसएन प्रशासन ने 14 और 21 टन के अॉयल हीटर की मांग की गई है। डॉ. संजय काला ने बताया कि कोविड वार्ड में सहूलियत का ध्यान रखा जा रहा है। इसलिए जल्दी ही वार्ड के वॉशरूम में भी गीजर लगवाए जाएंगे. इससे मरीजों को ठंडे पानी का उपयोग न करना पड़े। ठंडे पानी के उपयोग से मरीजों को परेशानी हो सकती है।
-------------------------------------
33 में मिला कोरोना संक्रमण कोविड-19 का संक्रमण अब भी बरकरार है। शनिवार को भी 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अब जनपद में कुल पाजिटिव की संख्या 10028 हो गई है, जबकि 9586 कोविड मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब जनपद में 273 उपचाराधीनों का उपचार चल रहा है। अब तक कुल 169 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को धोते रहें।

Post a Comment