आगरा : -
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की अध्यक्षता, खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन पर हुई चर्चा।
जनपद की शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक टीसीआईएचसी-पीएसआई एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से वर्चुअल ज़ूम के माध्यम से हुई | बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने की |अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद की शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग जरुरी है | उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सही तरह के परामर्श पर जोर दिया, कोरोना से वचाव के तरीके लोगों को बताने के बारे में सलाह दी साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं जैसे नियमित टीकाकरण,परिवार नियोजन सेवाये,बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों के समन्वय की बात की।
अपर मुख्यचिकित्साअधिकारी ने आने वाली कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी और 21 तारीख को होने वाले खुशहाल परिवार दिवस को मिशन निदेशक के पत्र के अनुसार समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर नियोजित तरीके से मनाये जाने की अपेक्षा की।
फैमिली प्लानिंग लोजिस्टिक्स मैनेजर डॉ बालेन शर्मा ने खुशहाल परिवार दिवस के उदेश्य एवं प्रमुख गतिविधियों, एवं रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और कहा कि आशाओं द्वारा योग्य दंपत्ती,नवविवाहित एवं परिवार नियोजन के इच्छुक दंपत्ति की पहचान कर उन्हें आने वाली 21 तारीख को अपनी नजदीकी स्वास्थ्य इकाई पर ले जा कर परिवार नियोजन की काउंसिलिंग कराकर उचित सलाह एवं सुविधा दिलाना सुनिश्चित करेगी। अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर आकाश गौतम ने रोगी कल्याण समिति के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए सभी से सुझाव मांगे कैसे ताकि और बेहतर तरीके से फण्ड का उपयोग हो सके। सुचिता रावत अर्बन कोऑर्डिनेटर डब्लू एच ओ ने यु. एच. एन. डी सत्रों में विभिन्न विभागों के समनव्य के बारे में प्रेजेंटेशन कर माध्यम से विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी आई. सी. डी. एस. साहेब सिंह यादव, डी. सी पी एम डॉ विजय सिंह,गौरव सिटी मैनेजर एन . यु. एल. एम. टीसीआईएचसी-पी एस आई के दीपक तिवारी, यूनीसेफ से शिवदत्त पाराशर , समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत विभिन्न संस्थाओं और विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Post a Comment