कासगंज :-
जनपद के सोरों में भारतीय जनता पार्टी आगरा खंड स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद प्रत्याशी डॉ मानवेंद्र प्रताप गुरु जी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ रविंद्र ब्रह्मचारी के नेतृत्व में खुशी मनाई सोरों के कोटेश्वर महादेव चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर स्नातक मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिला मंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ ने कहा विधान परिषद चुनाव में स्नातक मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत देकर विजय श्री दिलाई है वह सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं भारतीय जन
ता पार्टी उनका साधुवाद अभिनंदन करती है उन्होंने स्नातक क्षेत्र में एक राष्ट्रीय विचारधारा के दल के प्रत्याशी को अपना मत देकर यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी इस देश में राष्ट्रीय मान बिंदुओं एवं राष्ट्र की अस्मिता को लेकर एक सजग संगठन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रबुद्ध वर्ग भी सहमत है और वह इस देश में राष्ट्र के नवनिर्माण की पटकथा लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है स्नातक चुनाव में सामाजिक धार्मिक संगठनों प्रमुख होने जो अपना योगदान दिया उन के प्रति भारतीय जनता पार्टी के कृतार्थ है उनका आभार व्यक्त करती है
मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में जिला मंत्री रविंद्र ब्रह्मचारी मुकेश यादव कैलाश चंद्र मिश्रा संपूर्णानंद भारद्वाज संजय दुबे श्रीकांत तिवारी द्वारकी सुशील तिवारी अखिलेश तिवारी हेमेंद्र शास्त्री सुनील तिवारी विनय तिवारी राहुल पाठक मोहित दुबे मुकेश कटारे माधव उपाध्याय श्री कृष्ण गुप्ता माधव गुप्ता सूर्यकांत वशिष्ठ विशाल पाठक रामकिशन विशाल यादव ऋषभ ऋषभ बरवारिया

Post a Comment