दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी के चोरी किए पहिए,लगा दी ईंटें

कासगंज :-

पूर्व में भी हुई हैं चोरियां, पुलिस नहीं कर सकी अभी तक खुलासा।

जनपद के कस्बा अमांपुर के सहावर रोड पर बंबी के पास स्थित मोटर मैकेनिक आजाद मियां की दुकान पर मरम्मत के लिए बैगनार गाड़ी युपी 75 के 8466 दुकान के बाहर खड़ी हुई थी। शुक्रवार की रात चोर गाड़ी के पीछे के दो और आगे का एक पहिया रिम सहित निकाल कर ले गए। शनिवार की सुबह दुकान खोलने के लिए आए मिस्री आजाद ने दुकान के बाहर गाड़ी को ईंटों के सहारे खड़ी देखा तो उसके होश उड़ गए। चंद मिनट में ये घटना कस्बे के चारों तरफ फैल गई। पीड़ित आजाद ने बब्बू मिस्री और उसके तीन चेलों के विरुद्ध तीन टायर चोरी करने की अमांपुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस


मामले की छानबीन कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post