स्तनपान कराने से पहले जरूर हाथ धोएँ:सीएमओ

कासगंज : -

कोरोनाकाल में मां का पहला गाढ़ा पीला दूध देना अति आवश्यक।

पूरी सावधानी के साथ कराएं स्तनपान साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान। 

कोविड19 से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना भी जरूरी है। नवजात बच्चों के लिए मां का दूध ऐसा स्रोत है, जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। इसलिए नवजात को मां स्तनपान अवश्य कराएं। इस दौरान वे ये ध्यान रखें की वे स्वयं मास्क पहनें।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा बढ़ते संक्रमण मे बच्चे को स्तनपान अवश्य कराएं, लेकिन स्तनपान कराने से पहले हाथों को जरूर धोएं। 

उन्होने बताया कि मां का दूध बच्चे को कोरोना से लड़ने की ताकत देता है। माँ के दूध 

 में कोरोना वायरस नहीं पाया जाता है,लेकिन स्तनपान कराते वक्त मां को बचाव के उपायों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे- मास्क पहनें, स्तनपान से पहले स्तन को अच्छी तरह से साफ कर लें। उन्होंने बताया कि खांसने या छींकने पर बूंदों और एरोसेल के माध्यम से फैलता है. यदि मां पूरी सावधानी के साथ अपने स्वच्छता व्यवहार पर ध्यान दें तो स्तनपान करने पर भी संक्रमण से बचा जा सकता है.

उन्होंने बताया कि "बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर पीला गाढ़ा दूध पिलाना जरूरी होता है, क्योंकि वही उसका पहला टीका होता है जो कि कोरोना जैसी कई बीमारियों से बच्चों की रक्षा कर सकता है. इसके अलावा मां के दूध में एंटीबॉडी होते हैं जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और जिनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है उनको कोरोना से आसानी से बचाया जा सकता है. शुरू के छह माह तक बच्चे को केवल मां का दूध देना चाहिए क्योंकि उसके लिए वही सम्पूर्ण आहार होता है. इस दौरान बाहर का कुछ भी नहीं देना चाहिए. यहां तक कि पानी भी नहीं, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा रहता है

डॉक्टर मारुती  ने बताया, "बदलते मौसम के दौरान यदि मां बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रही है तो वह बच्चे को पूरी सावधानी के साथ स्तनपान कराये. ऐसी स्थिति में मास्क पहनकर ही बच्चे को स्तनपान कराना चाहिए. खांसते और छींकते समय अपने मुंह को रुमाल या टिश्यू से ढक लें. छींकने और खांसने के बाद, बच्चे को अपना दूध पिलाने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन और पानी से 40 सेकण्ड तक धोएं. किसी भी सतह को छूने से पहले उसे साबुन या सेनेटाइजर से अच्छी तरह से साफ कर लें."


डॉ मारुती  ने बताया कि "यदि मां स्तनपान कराने की स्थिति में नहीं है तो वह मास्क पहनकर अपना दूध साफ कटोरी में निकालकर और साफ कप या चम्मच से बच्चे को दूध पिला सकती है. इसके लिए भी बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है कि अपना दूध निकालने से पहले हाथों को साबुन व पानी से अच्छी तरह से धोएं, जिस कटोरी या कप में दूध निकालें उसे भी साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें या सेनिटाइज कर लें।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post