किसानों द्वारा भारत बंद का कोई खाश असर नहीं

 नई दिल्ली : -

     किसानों द्वारा सरकार के बनाए कृषि बिल के विरोध में पिछले करीब दो हफ्तों से धरना प्रदर्शन,चक्का जाम, भारत बंद आदि जैसे कार्य किय जारही है उसी क्रम में किसानों द्वारा आज भारत बन्द का कार्यक्रम था,जिसके मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकारें भी मुस्तैद थी जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना ना होने पाए और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

    आज भारत बंद का कुछ गिनी चुनी जगह को छोड़ कर कोई असर देखने को नहीं मिला।पूरे दिन शासन प्रशासन पूरी तैयारी केसाथ तैनात रहा। सबसे खाश खबर ये रही कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी। अधिकतर बाजार खुले रहे।सोशल मीडिया पर किसानों के आंदोलन का रूप राजनीतिक होता दिखा।सरकार केकरीब सभी विरोधी दलों ने भारत बंद का साथ दिया पर सोशल मीडिया पर सरकार के पक्ष में भी जमकर लोगों का साथ देखने को मिला।

   जिस प्रकार से भारत बंद का प्रचार किया जा रहा था और तैयारियों की जा रही थी उनको देखते भारत बंद एक विफल कार्यक्रम रहा ये कहना भी कोई गलत नहीं होगा।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post