माइनरों में बूंद भर पानी नहीं -किसान आखिर कैसे करे फसलों की सिंचाई

कूरेभार/ सुलतानपुर -

  किसानों ने रवी की फसल की सिंचाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक माइनर की साफ सफाई अधूरी ही है।

हम बात कर रहे हैं, विकास खण्ड कूरेभार के धनजयी ,मुसहर नचना और सैदखानपुर, गौहानी धोभी भार माइनर की, जिसकी सफाई अभी भी आधी-अधूरी ही है।

यही नहीं सैदखानपुर, गौहानी धोबीभार माइनर जिसकी कुल लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर है, लेकिन नहर विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत के चलते ठेकेदार ने जे सी बी से डेढ़ किलोमीटर माइनर को साफ कराकर चम्पत हो गया। इस माइनर की हालत किसी जंगल से कम नहीं नजर आती।

जिससे क्षेत्रीय किसानों में नहर विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। 


क्या कहते हैं, क्षेत्र के किसान -  रामनारायण मिश्र, पुरखीपुर, शिव प्रकाश तिवारी पुरखीपुर, भुटकू यादव पुरखीपुर, राम चन्दर वर्मा इछुरी, गुड्डू तिवारी चक निरंजन, तथा संदीप तिवारी चतुरपुर आदि किसानों का कहना है कि, नहर विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर ठेकेदार हमेशा इसी तरह आधी अधूरी सफाई कराकर भाग जाते हैं, और इसका खामियाजा हम किसानों को मंहगे डीजल खरीद कर फसलों की सिंचाई कर भुगतना पड़ता है, और जब पानी का काम नहीं रहता तो माइनर में पानी छोड़ा जाता है। और हमारी फसलें डूब जाती हैं, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post