समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली में हुई गर्भवती की जांच

अलीगढ़ :-

स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कोविड-19 की भी हुई जांच।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गर्भवती महिलाओं को दिए गए जरूरी निर्देश।

खानपान संबंधी दी गई सलाह बताया गया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत गर्भवती  की जांच की गई। इसमें गर्भवती  का पंजीकरण करने के बाद उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उच्च जोखिम वाली महिलाओं की भी पहचान की गई। इस मौके पर उन्हें कोविड-19 से बचाव के टिप्स दिए गए और उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद कोविड-19 की भी जांच हुई। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती की नियमित जाँच के साथ ही कोविड-19 के टेस्ट किए गए। उन्हें प्रसव के दौरान व प्रसव के पश्चात होने वाली खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन, कैल्शियम व फोलिक एसिड की दवाई देने के साथ-साथ पचरंगा भोजन आदि की सलाह भी दी गई। इस मौके पर नवजात शिशु को संपूर्ण टीकाकरण हेतु आशा व समाज के सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहित भी किया गया, जिससे एक स्वस्थ  समाज का निर्माण हो सके ।

ब्लॉक बिजौली की कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर इरम निशा ने बताया हर माह की 9 तारीख को गर्भवती की जांच की जाती है । आशा व ए.एन.एम द्वारा ज्यादा से ज्यादा  गर्भवती को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली पर भेजा जाता है और  उत्साह के साथ हर माह की 9 तारीख को दिवस मनाया जाता है । जिसमें गर्भवती  के  खानपान पर विशेष ध्याान रखा जाता है और पोषक आहार भी वितरित किया जाताा है । गर्भावस्था में महिलाओंं में काफी शारीरिक बदलाव होतेे हैं । इसलिए उन्हें ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है । जो केवल पौष्टिक आहार से मिल सकती है इसलिए गर्भवती महिलाओं के खानपान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है ।

ब्लॉक बिजौली स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स पिंकी कुमारी ने कहा गर्भवती की प्रसव पूर्व चार जांच जरूरी होती  हैं जिसमें हिमोग्लोबिन, शुगर, बीपी व वजन की जांच भी की जाती है । शरीर के मेटाबॉलिज्म के लिए विटामिन बहुत जरूरी है । यह  ताजी सब्जियों और फलों, सूखे मेवों से मिलती है । वार्ता के दौरान आशा ललितेश ने बताया कि  गर्भवती  द्वारा शिशु मातृ एवं मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गर्भवती  को आयरन और कैल्शियम की टेबलेट दी जाती है और खानपान में भी विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है ।


प्रसव पूर्व हुई जांच:

------------------------

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गई जिसमें स्टाफ नर्स पिंकी कुमारी, राखी शर्मा, सरिता व अनुप्रिया द्वारा हिमोग्लोबिन, शुगर, बीपी आदि की जांच की गई । डॉक्टर गीतिका गुप्ता ने सभी गर्भवती महिलाओं की जांच कर जरूरी सलाह दी । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार, फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर वैभव मिश्रा, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर इरम निशा आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post