फिरोजाबाद : -
गर्भवती की हुई प्रसव पूर्व जांच, कोविड-19 के प्रति किया जागरुक।
खुशहाल परिवार दिवस के लिए महिलाओं की हुई लाइन लिस्टिंग।
जनपद के सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई और गर्भवती का अल्ट्रासाउंड हुआ, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर कुल 2119 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. इसमें समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूंडला में 22 उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की पहचान की गई. इसमें से एक उच्च जोखिम वाली गर्भवती का प्रसव सिजेरियन अॉपरेशन द्वारा कराया गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला के अधीक्षक डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (एचआरपी डे) पर 358 गर्भवती के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसमें से दो महिलाओं को उच्च जोखिम वाली गर्भवती के रूप में चिन्हित किया गया है एवम एक जटिल प्रसव वाली महिला का ऑपरेशन द्वारा प्रसव समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूंडला में करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर खुशहाल परिवार दिवस के लिए गर्भवती के साथ आने वाली 137 महिलाओं की भी लाइनलिस्टिंग की गई। इन 137 महिलाओं को 21 तारीख को होने वाले खुशहाल परिवार दिवस पर बुलाकर बास्केट ऑफ च्वॉइस की मदद से परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस मौके पर टीकाकरण कार्यक्रम भी चलाया गया. इमसें 47 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
डा. संजीव वर्मा ने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आम दिनों की अपेक्षा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। खाने पीने का विशेष ध्यान दें, व्यायाम करें और डॉक्टर से संपर्क करती रहे। समय-समय पर अपनी जांच कराती रहे। गर्भवती को कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। गर्भवती को गर्भ के तीसरे और चौथे माह में स्वास्थ्य की जांच जरूर करानी चाहिए और आठवें व नवें माह में अस्पताल जाकर अपनी जाँच करानी चाहिए। इस मौके पर डाक्टर कृति गुप्ता एवम डाक्टर पूनम द्वारा समस्त गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सविता पांडेय ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के काउंटर बनाए जाने के निर्देश राज्य स्तर से प्राप्त हुए थे जिसके उपरांत सभी जगह पर परिवार नियोजन के काउंटर बनाए गए एवम गर्भवती महिलाओं के साथ आने वाली सभी महिलाओ को परिवार नियोजन के स्थाई एवम अस्थाई साधन के बारे में जानकारी दी गई
।
Post a Comment