कासगंज :–
नशीली दवाओं के दुरपयोग अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय दिवस का आयोजन
जनपद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पर 'नशीली दवाओं के द्रुपयोगऔर
अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस' का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन डिप्टी सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने फीता काटकर किया एवं जनमानस को नशा न करने के लिए अपील की साथ ही बताया की नशा करने से सामाजिक व पारिवारिक क्लेश बढ़ता है साथ ही व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है।साथ ही नशे के कारण मधुमेह और वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। इनफर्टिलिटी और यौन प्रदर्शन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। कैंसर जैसे पेट का कैंसर, बाउल कैंसर, स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, और लिवर कैंसर का खतरा बढ़ना।
डॉ अंकित यादव ने कैंप में आए मानसिक रोगियों को को उपचार व परामर्श दिया।साथ ही मानसिक रोगों के कारण,निदान पर विस्तृत जानकारी दी।
अरुण कुमार साइट्रिक नर्स वीरेंद्र कुमार साइकाइट्रिक सोशल वर्कर ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय कासगंज के कमरा नंबर 204 मनकक्ष में मानसिक रोगियों का इलाज नि:शुल्क किया जाता है । मनकक्ष की सेवाएं प्रत्येक सोमवार बुधवार व शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित रहती हैं साथ ही बताया कि राज्य स्तरीय टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर भी मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श/ सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।
कैम्प में डॉ मुकेश यादव,डॉ अमन,डॉ भरत के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद था।
Post a Comment