सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुई 574 गर्भवतियों की नि:शुल्क जांच

 कासगंज :–


-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का हुआ आयोजन

-परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया ज़ोर 

जिले में शनिवार को सभी स्वास्थ्य इकाइयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अभियान के दिन 574 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और 65 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भी जागरुक किया गया। साथ ही लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन साधनों को उपलब्ध कराए गए और उनकी काउंसलिंग भी हुई। जिसमें 2अंतरा और 4आईसीयूडी लगी |

नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकिता अधिकारी डॉ. एस पी सिंह  ने बताया कि शनिवार को शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गई और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया।

फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तौमर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य दंपत्ति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि जनपद में फर्स्ट तिमाही एवं तृतीय तिमाही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर की महिला डॉ मारुती माहेश्वरी ने  बताया कि पीएमएसएमए के तहत हुए एचआरपी डे पर 61गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 11 उच्च जोखिम अवस्था वाली गर्भवती मिली। उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की एचआईवी सहित सिफलिस, ब्लड इत्यादि की जांच की

गई।

पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा.शिवा श्री ने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आम दिनों की अपेक्षा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। खाने पीने का विशेष ध्यान दें, व्यायाम करें और डॉक्टर से संपर्क करती रहे। समय-समय पर अपनी जांच कराती रहे। गर्भवती को कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।

-------------

कार्यक्रम के दौरान,  चिकित्साअधीक्षक डॉ आकाश सिंह, व फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तौमर, डॉ प्रियम, परिवार नियोजन कॉउंसलर पूनम सक्सेना, बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम भवानी, बीसीपीएम हरजीत सिंह, जिला शहरी समन्वयक रहे |

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post