कासगंज :–
-खांसी जुकाम, बुखार व टीबी के लक्षण व कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर आशा कार्यकर्ता घरों के बाहर लगाएंगी स्टीकर
-संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सफल बनाना जनसमुदाय की भी ज़िम्मेदारी - एसडीएम
ब्लाक गंजडुंडवारा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई | 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तकजिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक देकर मरीजों को खोजेंगी। बैठक की अध्यक्षता पटियाली एसडीम रविंद्र कुमार ने की।
एसडीएम ने लोगों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही | उन्होंने ग्राम प्रधानों व समुदाय के लोगों से अपील की कि जनसमुदाय की भी ज़िम्मेदारी है कि वह इस अभियान को सफल बनाने में विभाग का सहयोग करें ।
रावेन्द्र कुमार ने कहा - अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश ने बताया कि 18 अक्टूबर से सभी आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। इसके साथ ही बुखार से ग्रसित लोगों की सूची, टीबी मरीजों की सूची तैयार करेंगी और लोगों को कोविड से बचाव के बारे में जागरूक करेंगी।
यूनिसेफ की ब्लॉक समन्वयक हिबा खानम ने भी स्वास्थ्य विभाग की टीम से दस्तक अभियान को सफल बनाने की अपील की है | उन्होंने कहा कि संचारी रोग से बचाव के लिए विशेष रूप से लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। पानी के जमाव से बचना होगा। जलभराव से मच्छर पनपते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा व एएनएम भी क्षेत्र में ग्रामीणों को साफ - सफाई के प्रति जागरूक करेंगी।
हिबा खानम ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जुकाम, बुखार, टीबी के लक्षण व कुपोषित बच्चों की पहचान करेंगी व घरों पर स्टीकर चिपकाकर चिह्नित करेंगी और जिला स्तर पर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देंगी । इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपचार की व्यवस्था करेंगे।
कार्यक्रम में डॉ.भरत, डॉ.शाने राफे, एआरओ रामकिशोर आदि मौजूद रहे।
Post a Comment