ईएमटी ने आपात स्थिति में एंबुलेंस में कराया प्रसव

अलीगढ़ :–


-सीएचसी अतरौली में जच्चा-बच्चा भर्ती

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती व नवजात के लिए वरदान साबित हो रही है । जिले में एंबुलेंस 102 में सोमवार को एक बार फिर नवजात की किलकारी से गूंज उठी। गांव जामुना की मोना को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने फोन कर एंबुलेंस 102 बुलाई । अस्पताल जाते समय रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसके बाद पायलट योगेंद्र कुमार ने एम्बुलेंस को किनारे लगाई और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) राजीव कुमार ने सूझबूझ से महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचा ली। इससे परिवार में खुशी का माहौल है और परिजनों ने एंबुलेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।

स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस 102 के कर्मचारी ईएमटी राजीव कुमार और पायलट योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को ढाई बजे एंबुलेंस कर्मी के पास निवासी  गांव जामुना के रवि कुमार ने फोन किया कि उसकी पत्नी मोना को प्रसव पीड़ा हो रही है। उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की जरूरत है। सूचना मिलते ही वह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस से महिला को सीएचसी अतरौली ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई। 

राजीव कुमार ने बताया कि एंबुलेंस सड़क पर किनारे लगाकर सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी अतरौली में भर्ती कराया । वहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बताया। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सरकारी एंबुलेंस सेवा और एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।

जिला प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि इस माह में अब तक से 06 प्रसव एंबुलेंस में हो चुके हैं । इन सभी मामलों में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं । इस केस में भी स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया । संस्था द्वारा जल्द ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post