कासगंज :–
स्वास्थ्य विभाग रूस समेत पूर्वी यूरोप में बढ़ते संक्रमण को देखकर सतर्क : सीएमओ डॉ. अनिल कुमार
रूस समेत पूर्वी यूरोप में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में लगभग 6 देशों से आने वाले लोगों पर नजर रखने की जरूरत है।
जैसे आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जॉर्जिया, द रशियन फेडरेशन और यूक्रेन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले जा रहे हैं | जो एक चिंता का विषय है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने निर्देश दिया है, कि जिले में इन देशों से आने वाले व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग को समय से उपलब्ध कराएं, जिससे कि उस व्यक्ति की कोविड की जाँच समय से की जा सके और उन व्यक्तियों में लक्षण होने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाए | जिससे कि जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया रोजाना लगभग 1200 से ज़्यादा लोगों की आरटीपीसीआर व एंटीजन जाँच की जा रही है | उन्होंने बताया जिले में कुल 20 सक्रिय केस हैं | सबको होमआईसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीज़ों की निगरानी भी की जा रही है।
सीएमओ ने कहा- जिले में मंगलवार को केवल एक केस पॉजिटिव था। उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है | सभी लोग अपने घर में रहें बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि रेंडम सैम्पलिंग के साथ ही फोकस सैम्पलिंग की जा रही है, जिससे बाहर से आने वाले मरीज़ों का पता लगाया जा सके। रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि जगहों पर सैंपल किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अस्पतालो में भी कोविड की जाँच की जा रही है।
डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं, उन सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को भी सात दिन तक क्वारन्टीन रहना होगा, और रूस समेत पूर्वी यूरोप में बढ़ते केस को देखते हुए शासन ने फोकस सैम्पलिंग पर जोर देने को कहा है | सीएमओ ने सभी से अपील की है, कि जल्द से जल्द कोरोना टीकाकरण कराएं, और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। मास्क लगाएं, कम से कम बाहर निकलें, भीड़ भाड़ में जाने से बचें | ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं। हाथों को साबुन पानी व सैनीटाइज़र से साफ करें।
Post a Comment