होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की हो रही मॉनिटरिंग*

कासगंज :–


-जिले में यूनिसेफ के सहयोग से 6 जनवरी से अब तक 126 केसों की टेलीमॉनिटरिंग की गई 

जिले में यूनिसेफ द्वारा कोविड संक्रमित लोगों की टेली मॉनिटरिंग की जा रही है | जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्रा के नेतृत्व में 48 घंटे के अंदर इंट्रीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर द्वारा 48 घंटे में रोगी से  सम्पर्क किया या नही, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड कमांड की सप्ताहिक समीक्षा बैठक  की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिले में सक्रिय मरीज़ों की देख रेख के लिए इंट्रीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर द्वारा सम्पर्क किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर - घर जाकर होम आइसोलेशन  में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन स्तर व रोगी के परिवार के सदस्यों के लक्षण के बारे में जानकारी ली जाती है। उन्होंने बताया आरआरटीम के साथ यूनिसेफ द्वारा भी मॉनिटरिंग की जा रही है।

यूनीसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित ने बताया कि ब्लॉक मोबलाइजर समन्वयक द्वारा कोविड संक्रमित की टेली मॉनिटरिंग होम आइसोलेशन की टेलीमानीटरिंग 6 जनवरी से की जा रही है, उन्होंने बताया अब तक जिले में 126 केसों की टेलीमानीटरिंग की जा चुकी है। कोविड संक्रमित   व्यक्ति को गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेशन में सात दिनों तक रहना होता है | सात दिन के बाद लिस्ट में नाम आने पर एवं दूसरे जनपद में रोगी के होने पर हॉस्पिटल  व अन्य संस्था या जेल कैदी आदि की जानकारी मिलने पर टेलीमानीटरिंग चेक लिस्ट नहीं भरी जाती हैं तो  बीएमसी के सहयोग से  संक्रमित व्यक्तियों को फोन द्वारा फॉलोअप किया जाता है  और  रोगी से पूछताछ की जाती है।

ब्लॉक कासगंज बीएमसी मुहम्मद जावेद ने बताया कि वे संक्रमित व्यक्ति  से सवाल करते हैं, कि क्या कोविड संक्रमित रोगी से कोविड कमांड सेंटर द्वारा सम्पर्क किया गया या नहीं, क्या कोविड संक्रमित रोगी से इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर द्वारा 48 घंटे के अंदर सम्पर्क किया गया है ।क्या आरआरटीम व  स्वास्थ्य टीम द्वारा परिवारों पर भृमण किया गया। और  क्या स्वास्थ्य विभाग की  टीमों द्वारा मरीज़ों को मेडिकल किट उपलब्ध की गई | क्या रोगी के पास पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध है| संक्रमित की ऑक्सीजन स्तर 93 या उससे अधिक है | संक्रमित व्यक्ति के परिवार में किसी को कोई लक्षण तो नहीं है ।

ब्लॉक गंजडुंडवारा बीएमसी हिबा खानम ने बताया जिले में उन्होंने संक्रमित से बात की तो संक्रमित व्यक्ति द्वारा बताया गया,  इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य टीमें लगातार  ग्रह भृमण भी कर रही है और सभी संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता एवं  ऑक्सीजन स्तर पर  संक्रमित के परिवार में लक्षणों के बारे में जानकारी ली जा रही।

-कोविड संक्रमित सोनी पत्नि जीतेन्द्र निवासी सिढ़पुरा की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि सर्दी ज़ुकाम होने पर उन्होंने अपनी कोविड की जाँच कराई, तो जाँच  में पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं। उसके बाद स्वास्थ् विभाग की टीम ने उन्हें होम आईसोलेट  किया, कोविड कमांड सेंटर द्वारा कॉल पर स्वास्थ् की जानकारी ली | सोनी बताती हैं कि उनसे पल्स ऑक्सीमीटर के लिए बोला गया, स्वास्थ् टीमों दवाएं भी दी गईं। ऑक्सीजन लेवल की जानकारी ली, कहीं ऑक्सीजन 93 या  उससे अधिक तो नहीं हैं। उन्होंने बताया वे पूरी तरह स्वस्थ व सुरक्षित हैं।

-कोविड संक्रमित विशाल निवासी सिढ़पुरा ने बताया ने बताया कि बुखार आने पर उन्होंने अपनी जाँच प्राथमिक स्वास्थ् केंद्र सिढ़पुरा पर कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी |उसके बाद उन्हें स्वास्थ् विभाग की टीम द्वारा होमआईसोलेशन में रहने को कहा, वे अपने घरे में होम आईसोलेशन में रहे | स्वास्थ् विभाग की टीम द्वारा उनकी निगरानी की गई | समय समय पर कॉल द्वारा हाल चाल पूछा और दवाएं भी उपलब्ध कराई |

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post