अलीगढ़ :–
-परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा प्रदाताओं हेतु मंडलीय सम्मान समारोह का किया आयोजन
-परिवार नियोजन को लेकर नोडल अधिकारी, मेडिकल आफिसर व स्टाफ नर्स को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत गुरुवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सभागार में लिंग संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
कार्यशाला का शुभारंभ एडी हेल्थ डॉ एसके उपाध्याय, संयुक्त निदेशक डॉ. वीके सिंह व सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बेटियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान कार्यक्रम के अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ एसपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खान चंद, जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. ईश्वरी बत्रा, महिला चिकित्सालय डॉ. रेनू शर्मा, डीडीयू अस्पताल के डॉ. अनुपम भास्कर व जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह मौजूद रहे। एडी हेल्थ ने सभी का आभार जताया और उन्होंने अच्छा काम करने हेतु बधाई दी।
कार्यशाला में एडी हेल्थ डॉ. एसके उपाध्याय ने कहा कि यदि महिलाओं या पुरुषों में से किसी एक वर्ग को विशेष सुविधा दी जाये तो उसे लिंग संवेदीकरण या लिंग भेदभाव कहा जाता है। उन्होंने कहा हमारे देश में सभी को समानता का मौलिक अधिकार है। युवा वर्ग की यह जिम्मेदारी है कि वह आगे आएं और सभी को साथ लेकर एक नए समाज और एक नए देश का निर्माण करें। जहाँ सभी बराबर हों।
कार्यशाला में संयुक्त निदेशक डॉ. वीके सिंह ने बताया कि बेटी और बेटे में कोई अंतर न रखना भारतीय परम्परा का हिस्सा रहा है । उन्होंने कहा पहले भी नारीयों में से कई विदुषी महिलाओं ने अपने ज्ञान के दीपक से भारत वर्ष की भूमि को रोशन किया है। इसी परिपाटी को हमें आगे भी लेकर जाना है । उन्होंने कहा कोई भी अंतर रखना बेटियों के हित में नहीं है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि मंडलीय स्तर पर जिले में स्वास्थ्य विभाग के सेवा प्रदाताओं ने परिवार नियोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसे मंडलीय स्तर पर उन्हें अच्छा काम करने योग्य एडी हेल्थ द्वारा सम्मानित भी किया गया है। सीएमओ ने बताया कि जिला अलीगढ़ में पीपीआईयूसीडी, महिला व पुरुष नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन में सेवा प्रदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अपने काम को लेकर एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कोई समाज तभी प्रगति करता है, जब कोई भेदभाव न हो।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान मंडलीय आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय तथा मंडलीय टीम तरुण भारद्वाज, एस के सागर, अमित यादव, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. अनुपम भास्कर, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. राम बिहारी और आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर, फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर वैभव, विजय व अवनीश एवं जनपद में आए मंडल पर सभी नोडल अधिकारी व सेवा प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया।
Post a Comment