जज्बा:कोविड से जीतकर तत्काल संभाली जिम्मेदारी

कासगंज :–


जनपद का स्वास्थ्य विभाग हर स्थित में जन सेवा करने को तत्पर है। इसके ताजा उदाहरण के पात्र बने हैं एसीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार, वार्ड बॉय हिमांशु और वार्ड बॉय मोनू। ड्यूटी के दौरान ये सभी लोग कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद फोन पर भी लोगों की मदद करते रहे और स्वस्थ होते ही ड्यूटी जॉइन कर लिया।

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि  ड्यूटी के दौरान ही उनको थोड़ा सर्दी, ज़ुकाम की शिकायत हुई| उन्होंने फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर कोविड की  जाँच कराई | लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव थी, घर जाकर बुखार होने लगा, उन्होंने बिड़ला अस्पताल जाकर लैब पर जाँच कराई, इस बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी | उन्होंने बताया कोविड की जाँच कराने के दूसरे दिन रिपोर्ट आते ही सीएमओ सर का कॉल आया कि वे कोविड संक्रमित है | होमआईसोलेशन में रहें | वे अपने घर में ही होमकरण्टीन हो गए | उन्होंने बताया कि उनका बेटा आया हुआ था, उन्होंने उसकी भी जाँच कराई लेकिन बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव थी | उन्होंने बताया उनके आवास पर दो रूम थे, एक में वे होमकरण्टीन थे, दूसरे में बेटा रह रहा था | 

एसीएमओ ने बताया कि अपने हाथ से ही खाना बनाकर खाते थे  और बेटे के लिए बाहर से टिफिन लगवा दिया था | स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहुत ख्याल रखा और सातवें दिन फिर से जांच कराई तो इस बार रिपोर्ट नेगेटिव थी | डॉ. अवनींद्र कुमार ने कहा कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं | इसी के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करें, मुंह पर मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोते रहें और शारीरिक दूरी का पालन करें।  भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें और बिना मास्क के बाहर न निकलें ।

सिढ़पुरा के रहने वाले हिमांशु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर वार्ड वॉय हैं, उन्होंने बताया कि  ड्यूटी के दौरान ही उनको बुखार आया था |  उन्होंने अस्पताल में ही कोविड की जाँच कराई | लेकिन एंटीजीन रिपोर्ट नेगेटिव थी, आवास पर जाकर बुखार होने लगा, उन्होंने फिर आरटीपीसीआर जाँच कराई | आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव थी | उन्होंने बताया आरटीपीसीआर रिपोर्ट  आने के बाद पता चला कि वे कोविड संक्रमित है | फिर वे अपने आवास होमकरण्टीन हो गए |होमआईसोलेशन में उनको परेशानी हुई, सांस लेने में दिक्तत हुई लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका ख्याल रखा गया| दवाएं उपलब्ध कराईं, सात दिन में फिर से जांच कराई तो इस बार रिपोर्ट नेगेटिव थी |

 हिमांशु ने लोगों से अपील की है ज़्यादा से ज़्यादा टीका लगवाएं, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें |


 -कासगंज के रहने वाले मोनू  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर वार्ड वॉय हैं, उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही उनको सर्दी ज़ुकाम हुआ था| उन्होंने अस्पताल में ही कोविड की जाँच कराई | एंटीजिन रिपोर्ट पॉजिटिव थी,  वे कोविड संक्रमित थे | फिर वे अपने घर में ही होमकरण्टीन हो गए | उन्होंने बताया कि घर के कमरे में लेटरीन बाथरूम की व्यवस्था अलग है | कोविड संक्रमित होने के दौरान वे किसी से मिले नहीं, मोनू बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवाएं उपलब्ध कराई | सात दिन में फिर से जांच कराई तो इस बार रिपोर्ट नेगेटिव थी | मोनू ने लोगों से अपील की है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है | कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहे | मास्क लगाएं, दो गज दूरी का पालन करे | भीड़ में जाने से बचें |

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post