कासगंज :–
-चाई संस्था के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर पर सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 को सफल बनाने के लिए की बैठक
जनपद के ब्लॉक अमापुर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के दिशा निर्देशन में चाई संस्था के सहयोग से नियमित टिकाकरण के लिए बैठक आयोजित की गई | 7 मार्च से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 को सफल बनाने के लिए चाई संस्था के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गई।
विजय कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, नियमित टीकाकरण, चाई संस्था ने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का टीकाकरण पर संवेदीकरण किया। इसमें उनको सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 कार्यक्रम की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत की जाने वाले कार्य, रिपोर्टिंग व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही नियमित टीकाकरण के तहत दी जाने वाली वैक्सीन और टीकाकारण के समय देने वाले चार सन्देशों के साथ अन्य जरूरी जानकारी दी गई। विजय गर्ग ने बीसीजी ओपीवी हेपेटाइटिस, ओपीवी पेंटा रोटावायरस पीसीवी, आईपीवी, एमआर विटामिन ए जन्म से लेकर नौ माह तक दिए जाने वाले टीके के बारे में बताया। प्रशिक्षण के बाद अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार ने अपने ब्लॉक के नियमित टीकाकरण व मिशन इंद्रधनुष के लक्ष्य को प्राप्त करने व सफल बनाने के लिए जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार, यूएनडीपी कोल्ड चेन मैनेजर हसरत अली, बीपीएम ब्रजेश कुमार, बीसीपीएम शिखा यादव, दिलीप गुप्ता,सुमन, सीएचओ मौजूद रहे |
Post a Comment