कासगंज :–
-जिले में 8391 लाभार्थियों ने एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 की ली मदद
-जनवरी से अब तक 15 महिलाओं का एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव
-कासगंज सोरों की एम्बुलेंस में माँ किरन देवी ने दिया बेटी को जन्म,माँ बेटी दोनों स्वस्थ
जनपद में एम्बुलेंस कर्मी लगातार अपनी अहम भूमिका के लिए जाने जा रहे हैं। सोमवार को इन स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से एम्बुलेंस में ही फिर से एक बेटी की किलकारी गूंजी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया सुरक्षित मातृत्व दिवस, खुशहाल परिवार दिवस, नसबंदी शिविर आदि से प्रसव पूर्ण जांच व प्रसव के लिए एम्बुलेंस के जरिए लाभार्थी को लाया जाता है। इसके बाद वापस घर भी भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 40 एम्बुलेंस हैं। इसमें से 20 एम्बुलेंस 108 सेवा की और 20 एम्बुलेंस 102 सेवा की हैं। जिला प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि जनवरी में कुल 8391 जनपदवासियों ने एम्बुलेंस सेवा का लाभ लिया। इनमें 108 एम्बुलेंस से 3251 और 102 एम्बुलेंस से 5140 लाभार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी से सोमवार तक 15 महिलाओं का आशा और एम्बुलेंस कर्मियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया है।
जिला प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि 108 एम्बुलेंस (UP32BG9967) में सोरों गांव दतलाना की किरण देवी पति पुरुषोत्तम ने रविवार को रात 11 बजे पर एक बेटी को जन्म दिया। जिला प्रभारी कपिल वाष्णे ने बताया कि सभी एम्बुलेंस में प्रशिक्षित टेक्नीशियन तैनात हैं। ईएमटी अवधेश कुमार और एम्बुलेंस चालक राजीव कुमार ने बताया कि जब किरण को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके घर वालों ने रात 10:29 बजे एंबुलेस सेवा 108 नंबर पर संपर्क किया। इसके कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस उनके घर आ गई। प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से ईएमटी अवधेश कुमार चालक राजीव कुमार ने अपनी सूझबूझ व आशा पूनम देवी मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया। इसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने जच्चा व बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया है। महिला चिकित्सक ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ व सुरक्षित हैं।
Post a Comment