कासगंज :–
जिले में कोरोना टीकाकरण से बचाव के लिए जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया शुरू हो गया है। बिड़ला अस्पताल पर मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र ने फीता काटकर सत्र का उद्घाटन किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण आज से शुरू किया गया है | उन्होंने सभी अविभावको से अपील की है, दो खुराक पूरी तभी हो सुरक्षा पूरी इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने बच्चों का टीकाकरण ज़रूर कराएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने प्लस पोलियो अभियान व कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने के लिए डीटीएफ बैठक की। उन्होंने बताया जिले 12से 14 वर्ष के लिए एक केंद्र बनाया गया है, जिसमें 60869 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों कर्बोवेक्स वैक्सीन की डोज़ जाएगी दोनों टीकाकरण के बीच 28 दिन का अंतराल होगा।
ऐसे समस्त बच्चे जिनकी जन्म तिथि 15 मार्च 2010 से पहले है, कोर्बेवेक्स वैक्सीन डोज़ टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण में यूएनडीपी, यूनीसेफ,एनेक्सी व अन्य संस्था सहयोग कर रही है।कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
यूएनडीपी कोल्ड चेन मैनेजर हसरत अली ने बताया कि आज शाम से पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेंगे, इसलिए पात्र लोग स्वयं ऑनलाइन कर सकते हैं।
13 वर्षीय धीरू ने आज बिड़ला अस्पताल पर कोर्बेवेक्स का टीका लगवाया, उन्होंने कहा कि उनके माता पिता ने उनको टीका के बारे में बताया आशा दीदी के साथ आकर अस्पताल पर टीका लगवाया है। उनको डर नहीं लगा वे बिलकुल सही है, उनको टीका लगवाकर अच्छा लग रहा है।
12 वर्षीय काजल ने बताया टीका लगवाने से पहले उनको थोड़ा डर लगा था लेकिन टीका लगते समय कुछ महसूस नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वे अपने बहन भाइयों व दोस्तों को भी टीका लगवाने के लिए बोलेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह, यूएनडीपी मेनेजर हसरत अली, यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित, अर्वन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मुहम्मद यूसुफ, एनेक्सी संस्था सुपरवाइज़र आदर्श, डॉ. आमिर खान, नवीन फर्माशिष्ट, आशा ममता मौजूद रहे।
Post a Comment