अलीगढ़ :–
-केमिकलयुक्त रंग पहुंचा सकते हैं त्वचा व आंखों को नुकसान, रहें सावधान व करें बचाव
जिले में बेशक कोविड संक्रमण थम गया है, लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बेहतर हो कि इस बार सामूहिक रूप से होली खेलने और आपस में गले मिलने से परहेज करें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही होली खेलें। यह सलाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है - कि वैसे तो होली मुख्य रूप से रंगों और आपस में मिलने तथा गले मिलकर बधाई देने का त्योहार है पर कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पिछली बार की तरह इस बार भी एहतियात से मनाया जाए तो बेहतर है। उन्होंने कहा हालांकि जिले में अब कोविड संक्रमण का एक भी मामला नहीं हैं, लेकिन कोविड अभी भी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है। इसलिए होली के दौरान कोविड के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। कोशिश करें भीड़ में शामिल न हों, न जाने भीड़ में कौन सा व्यक्ति संक्रमित हो। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाना न भूलें। दूर से ही होली खेलें। घर आकर सबसे पहले साबुन-पानी से हाथ धोएं और स्नान करें। उन्होंने कहा- कोशिश करें होली पर घर पर बनी मिठाइयां ही खाएं, बाजार की चीजों से जितना हो सके परहेज करें।
इस तरह करें बचाव: –
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी गौतम कहते है कि केमिकल युक्त रंगों से बचाव का बेहतर तरीका है कि होली वाले दिन घर से निकलने से पहले पूरे शरीर में नारियल का तेल अवश्य लगाये। ऐसे कपड़े पहने जिससे शरीर का अधिकतर हिस्सा ढका रहे। इतना करने के बाद भी यदि किसी ने केमिकल युक्त रंग लगा दिया है और आपके शरीर के किसी हिस्से में जलन अथवा किसी भी तरह की परेशानी हो तो चिकित्सक से तत्काल परामर्श लेना चाहिए।
-------
आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं होली के रंग : डॉ. अनिल कुमार रस्तोगी
जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग डॉ. अनिल कुमार रस्तोगी का कहना है होली पर लोग कृत्रिम रंग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसलिए होली में पूरी तरह से आंखों को रंगों से बचाएं और गुब्बारे न मारें क्यों कि गुब्बारों से आंखों में परेशानी हो सकती है। उन्होंने बताया कि केमिकलयुक्त रंगों से बचाव करें या सुखा गुलाल रंग से ही होली खेले। यदि आंख में रंग गिर जाए तो तुरंत पानी से धोएं और अगर आंखों में ज्यादा परेशानी हो तो अगले दिन डॉक्टर को दिखाएं व चिकित्सक से सलाह लें।
-------
आंखों के आस-पास लगाएं तेल:
होली पर रंग खेलने से पहले आंखों के आस-पास या पूरे चेहरे पर तेल लगा सकते हैं, इससे न सिर्फ आंखों पर लगा रंग आसानी से छूट जाता है, बल्कि आंखों पर पड़ने वाला रंग भी पलकों पर ही चिपक जाता है और आंखों का बचाव होता है। इसके लिए सरसों के तेल, नारियल के तेल या फिर किसी क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रहे तेल या क्रीम आंख में न जाए।
Post a Comment