सघन मिशन इंद्र धनुष 4.0 अभियान का एडीएम अजय श्रीवास्तव ने किया फीता काटकर नियमित टीकाकरण का उद्घाटन

कासगंज :–


-बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूरी : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 

जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान को सफल बनाने के लिए नियमित टीकाकरण में गति लाने के लिए जिले में सोमवार को  प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक कासगंज ग्रामीण क्षेत्र मामो पर एडीएम अजय श्रीवास्तव ने फीता काटकर नियमित टीकाकरण का उद्घाटन किया।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण क्षय रोग,  हेपाटाइटिस, पोलियो, निमोनिया, काली खाँसी, गलघोंटू, दस्त,खसरा, रतौंधी जैसी 8 जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 में नियमित टीकाकरण से छूटे हुए  बच्चे व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा। ड्राप आउट व लेफ्ट आउट बच्चों का टीकाकरण किया जाना है |  उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्र धनुष 4.0 अभियान के तहत इस अभियान को सफल बनाने के लिए तीन चरणों में चलाया जा रहा है। जिले में सोमवार से  प्रथम चरण का शुभारंम हो चुका है।  द्वितीय चरण 4 अप्रैल से तृतीय चरण 2 मई से चलेगा।

उन्होंने एएनएम को नियमित टीकाकरण के तहत दी जाने वाली वैक्सीन और टीकाकारण के समय देने वाले चार सन्देशों के बारे मे बताया, जिससे कि सामुदाय तक मेसेज जा सके। उन्होंने बताया मिशन इंद्र धनुष 4.0 के लिए 1312 केंद्र आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से कोई परेशानी नहीं होती है। नियमित टीकाकरण बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और जानलेवा बीमारियों से भी बचाव करता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं।

कार्यक्रम के दौरान एडीएम अजय श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह,शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, डीएमसी अनुराग दीक्षित,व स्टॉफ मौजूद रहा।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post