एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी, एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव

 



कासगंज  में फिर से गूंजी किलकारी 

एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव 

कासगंज जिला अस्पताल की एम्बुलेंस में माँ दयावती   ने दिया बेटी को जन्म 

जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है|  आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक बेटी की किलकारी गूंजी।

कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 108 एम्बुलेंस नम्बर UP32BG9995में कासगंज गाँव हरनाथपुरकी दयावती पति वीरेश ने मंगलवार  को रात्री22:40 बजे पर एक बेटी को जन्म दिया।

 इएमटी कमल सिंह  और एम्बुलेंस चालक आदित्य कुमार ने बताया कि जब दयावती को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर रात 22:17बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी कमल सिंह चालक आदित्य कुमारअपनी सूझ बूझ व आशा छबीरानीकी मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया।

इसके बाद सीएचसी सोरो में लाकर भर्ती कराया 

डॉ मैम ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।एम्बुलेंस में माँ दयावती ने दिया बेटी को जन्म 

जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है|  आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक बेटी की किलकारी गूंजी |

कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 108 एम्बुलेंस नम्बर UP32BG9995में कासगंज गाँव हरनाथपुर की दयावती पति वीरेश ने मंगलवार को रात्री22:40बजे पर एक बेटी को जन्म दिया |

 इएमटी कमल सिंह और एम्बुलेंस चालक  आदित्य कुमार ने बताया कि जब दयावती को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर रात 22:17 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी कमल सिंह चालक आदित्य कुमार ने अपनी सूझ बूझ व आशा छबीरानीकी मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |

इसके बाद सीएचसी सोरो में लाकर भर्ती कराया 

डॉ मैम ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post