नियमित टीकाकरण से 8 बीमारियों से होता है बचाव

कासगंज :–

चाई संस्था के सहयोग से सीएचसी गंजडुंडवारा पर सघन  मिशन इंद्रधनुष 4.0 को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित 

जिले में 49548 शून्य से दो वर्ष के बच्चे व 26539 गर्भवतीयों का टीकाकरण किया जाएगा : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 


ब्लॉक गंजडुंडवारा पर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के दिशा निर्देशन में चाई संस्था के सहयोग से नियमित टीकाकरण के लिए ब्लॉक स्तरीय  बैठक आयोजित की गई। 7 मार्च से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण से बचाव के लिए  क्षय रोग,  हेपाटाइटिस, पोलियो, निमोनिया, काली खाँसी, गलघोंटू, खसरा, रतौंधी जैसी बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण विषय पर जानकारी दी गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि जिले में 49548 शून्य से दो वर्ष के बच्चे व 26539 गर्भवतीयों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जन्म से नौ माह तक नियमित टीकाकरण ज़रूर कराएं।

प्रशिक्षण में अधीक्षक डॉ. मुकेश  कुमार ने अपने ब्लॉक के नियमित टीकाकरण व मिशन इंद्रधनुष के लक्ष्य को प्राप्त करने व  सफल बनाने के लिए जोर दिया। उन्होंने नियमित टीकाकरण के तहत दी जाने वाली वैक्सीन और टीकाकारण के समय देने वाले चार सन्देशों के बारे में अवगत कराया

विजय कुमार गर्ग प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नियमित टीकाकरण, चाई संस्था ने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का टीकाकरण पर संवेदीकरण किया। इसमें उनको सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 कार्यक्रम की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। 7 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत कार्य, रिपोर्टिंग व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। 

विजय गर्ग ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद या 24 घंटे के अंदर बीसीजी ओपीवी हेपेटाइटिस टीका दिए जाते हैं और  यदि किसी कारणवश टीका नहीं लग पाता है तो ओपीवी की पहली खुराक एक माह तक दी जा सकती हैं।बीसीजी का टीका एक साल के अंदर लगवा सकते हैं। ओपीवी पेंटा रोटावायरस पीसीवी, आईपीवी, डेढ़ माह, ढ़ाई माह, साढ़े तीन माह में लगते हैं।  एमआर व विटामिन ए की खुराक जन्म नौ माह पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि बीसीजी का टीका क्षय रोग,  हेपाटाइटिस, पोलियो, निमोनिया काली खाँसी गलघोंटू, खसरा, रतौंधी  की बीमारी से बचाता है।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार, यूएनडीपी कोल्ड चेन मैनेजर हसरत अली, बीपीएम अरुण  कुमार, सीएचओ मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post