कासगंज :–
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया - सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न कार्यक्रमों यू.पी. एच.एम. आई. एस./ एच. एम. आई. एस. आर. सी. एच., आशा प्रोत्साहन राशि एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने एवं कुशल प्रबंधन के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने चिकित्सक, प्रबंधक एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार, डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम के. पी. सिंह, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, परिवार नियोजन विशेषज्ञ , चिकित्सक, बीपीएम, बीसीपीएम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment