रात दिन मेहनत कर लाखों लोगों को किया कोरोना से सुरक्षित : सीएमओ

कासगंज :–


शासन द्वारा जारी की गई सूचना के अंतर्गत लेवल तीन में डिप्टी सीएमओ बने डॉक्टर अंजुश सिंह 

-डिप्टी सीएमओ बनने पर सीएमओ ने  दी बधाई 

कोविड -19 के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने रात दिन दिन रात एक कर दिया है। उसी की  मेहनत से जिले में  जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कराकर कोरोना से सुरक्षित किया जा चुका है। शासन द्वारा लेवल 3 प्रोन्नति सूची जारी की गई | जिसमें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अंजुश सिंह लेवल 3 में डिप्टी सीएमओ  के पद पर प्रोन्नति हो गए हैं | 

सीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने बताया जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह की कार्य प्राणाली को देखते हुए पूर्व से ही डीआईओ  के पद पर कार्यरत हैं | उन्होंने बताया जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने के लिए काफ़ी मेहनत की है | वे उन्हें कासगंज के डिप्टी सीएमओ  बनने पर उनको बधाई दी |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत 16 जनवरी में हुई थी। 16 जनवरी से पहले ही कोरोना टीकाकरण की तैयारियां होना शुरू हो गई थीं। उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाते हुएशासन के आदेशानुसार स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित कराया। इसके बाद प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कराया। उन्होंने जिले में चार केंद्रों से शुरुआत की गई थी | अब जनपद में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 248 कर दी गई है | 

उन्होंने बताया इसके लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स  को न केवल दिन - रात महेनत करनी पड़ी बल्कि अनेक मौको पर उन्होंने अपने निजी प्रयास से इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

डॉ. अंजुश सिंह बताते हैं कि कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी आई है | जिले में प्रथम डोज़ शत प्रतिशत लग चुकी है | जबकि दूसरी डोज़ 75% लगी है | उनका कहना है कि घर - घर जाकर टीकाकरण के लिए  लोगों को जागरूक कर रहे है | उन्होंने लोगों में  फैली भ्रांतियों को दूर किया | जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई है।  | उन्होंने सभी से अपील है कि जिनका दूसरी डोज़ का समय हो गया है, वे स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं | उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें | मास्क लगाकर रखें, दोगज़ की दूरी, हाथों को साबुन पानी सेनीटाइज़र से साफ करें |

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post