विकास खण्ड अमापुर में 19 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयोजित होगा

कासगंज :–


18 अप्रैल से 23अप्रैल तक होगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया स्वास्थ्य मेले के माइक्रोप्लान मे संशोधन किया है 22 अप्रैल को अमांपुर विकास खण्ड में होने वाला मेला अब 19 अप्रैल को आयोजित होगा।

सीएमओ अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी। उन्होंने सभी से अपील की है ज़्यादा से ज़्यादा लोग मेले में अपना निशुल्क दवा जाँच  व परामर्श लें।

डीसीपीएम के. पी सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। 

उन्होंने बताया कि माइक्रोप्लान में थोड़ा संशोधन किया गया है, 18 अप्रैल को सीएचसी सहावर, 19 को गंजडुंडवारा व अमापुर, 20 को सीएचसी कासगंज, 21 को सीएचसी पटियाली , 22 सिढ़पुरा को तथा 23 अप्रैल को सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, पंजीकरण, कोविड टीकाकरण,  नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण, आयुष्मान कार्ड, टीबी, बलगम जांच,  नेत्र रोग,  स्त्री रोग,  बाल रोग,  दंत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा,  संक्रामक रोग,  कुष्ठ उन्मूलन, तंबाकू कार्यक्रम,  वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन,  विकलांग कल्याण,  डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी,  सूचना एवं प्रचार विभाग, 

 युवा एवं कार्यक्रम खेल विभाग स्टाल लगेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post