घर-घर जाकर टीबी के मरीजों कि की गई स्क्रीनिंग

अलीगढ़ :–

-सीएमओ ने किया निरीक्षण, मरीजों के घर जाकर उनकी स्थिति का जाना हाल


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी और जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने शुक्रवार को टीबी यूनिट डीडीयू क्षेत्र के अंतर्गत जीवनगढ़ का दौरा किया। अधिकारियों ने इस दौरान यह निक्षय पोषण योजना की हकीकत जानी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय पोषण योजना चलती है। इस योजना में क्षय रोगी को पोषण के लिए प्रतिमाह 500 रूपए दिए जाते हैं। सीएमओ ने जीवनगढ़ में 8 मरीजों के घर जाकर निक्षय पोषण योजना के लाभ और मरीजों को मिलने वाली दवा आदि पूरी जानकारी ली। सभी मरीजों के परिवार की कॉन्टैक्ट स्क्रीनिंग भी की गई।

सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से दिए गए लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत को जनपद अलीगढ़ जरूर पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि 2025 तक जनपद को टीबी मुक्त किया जाएगा। जिसे जनसहभागिता से ही पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही किसी को भी टीबी के लक्षणों जैसे दो सप्ताह या उससे अधिक की खांसी, बलगम या खून आना, पिछले दो माह के दौरान तेजी से वजन कम होना व भूख न लगना सीने में दर्द रहना अथवा शाम के समय बुखार या पसीना आना जैसे लक्षण होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर बलगम की जांच जरूर करवाएं। इससे टीबी जैसी बीमारी को अन्य में फैलने से रोक जा सके। 

जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक की खांसी वाला प्रत्येक व्यक्ति टीबी का संदिग्ध मरीज है, टीबी एक कलंक है जिसको जड़ से खत्म करना है। 

इस मौके पर भृमण के दौरान टीयू डीडीयू के एसटीएस आदिल अहमद के अलावा क्षेत्रीय ट्रीटमेंट सपोर्टर मोहम्मद हनीफ खान, व जमालुद्दीन मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post