सीएमओ ने सघन मिशन इंद्र धनुष 4.0 द्वितीय चरण का किया शुभारंभ

कासगंज :–


-नैनिहालों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका ज़रूरी : डॉ. अंजुश सिंह

जिले में सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान को सफल बनाने के लिए  द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। अभियान 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलाया जाएगा। ब्लॉक सोरों के ग्रामीण क्षेत्र लहरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने फीता काटकर नियमित टीकाकरण का उद्घाटन किया।

 सीएमओ ने बताया नियमित टीकाकरण टिटनेस, क्षय रोग,हेपाटाइटिस, पोलियो, निमोनिया, काली खाँसी, गलघोंटू, दस्त,खसरा, रतौंधी जैसी 8 जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 में नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया ड्राप आउट व लेफ्ट आउट बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करना ही उद्देश्य है। डीआईओ ने बताया कि सघन मिशन इंद्र धनुष 4.0 अभियान के तहत इस अभियान को सफल बनाने के लिए तीन चरणों में चलाया जा रहा है। सोमवार से द्वितीय चरण का शुभारंम हो चुका है।

डीआईओ ने बताया मिशन इंद्र धनुष 4.0 द्वितीय चरण के लिए सात दिवस में1323 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें शून्य से दो वर्ष के 10524 बच्चों व 2712 गर्भवतियों का टीकाकरण व समस्त जांचे की जाएंगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरीश, यूएनडीपी मेनेजर हसरत अली, जिला वैक्सीनइनस्टॉर इंचार्ज उमा शंकर, डीएमसी अनुराग दीक्षित,अमित कुमार, बीसीपीएम चंद्रिका, एएनएम आस्था व स्टॉफ मौजूद रहा  |

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post