परिवार कल्याण के तहत उत्कृष्ट सेवा प्रदाता सम्मानित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित

कासगंज :–


परिवार कल्याण के तहत उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक स्वास्थ्य कर्मियों व परिवार नियोजन विशेषज्ञ, काउंसलर को शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व  में जनपद स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने एवं कुशल प्रबंधन के लिए सभी ब्लॉक के चिकित्सक, परिवार नियोजन विशेषज्ञ काउंसलर एवं कर्मचारियों को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम के. पी. सिंह, परिवार नियोजन विशेषज्ञ राज तोमर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह , डॉ. हरीश, डॉ. मुकेश,  बीपीएम सुनील कुमार , बीसीपीएम भवानी शंकर परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना व अन्य कर्मचारी  मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post