मातृ वंदना योजना सप्ताह में 1004 महिलाओं को किया पंजीकृत

अलीगढ़ :–


-योजना के अंतर्गत पोषण सामग्री के लिए दिए जाते हैं, तीन किस्तों में पांच हजार रुपए

-पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं या पहले बच्चे को जन्म देने वाली महिला को मिला लाभ

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पिछले माह चले विशेष अभियान के दौरान 1004 महिलाएं पंजीकृत की गई। यह योजना उन महिलाओं को लाभान्वित करती है जो पहली बार गर्भवती हुई हों।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 21 से 31 मार्च तक विशेष मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके तहत छूटे हुए लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाया गया। यह अभियान सभी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया गया। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने  घर - घर जाकर योजना के पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया और उनके आवेदन भी भरवाए। इसके बाद इन्हें पोर्टल पर भी अपलोड किया गया। 

योजना के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ ने बताया कि पहली किस्त 1000 रुपए की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अंतिम मासिक चक्र के 150 दिनों के अंदर अगर पंजीकरण कराती है। दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को गर्भ वस्था के छह माह पूरा होने के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर दी जाती है। तीसरी और अंतिम किस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद प्रदान की जाती है ।

योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक गीतू हरकुट ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अब तक जिले में 1,02,583 गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इसी योजना के तहत 87,733 गर्भवतियों को उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि गर्भवती होने की जांच उपरांत एक हजार रुपये, छमाही टीकाकरण के बाद दो हजार रुपये और बच्चे के प्रथम चरण के टीकाकरण के बाद दो हजार रुपये लाभार्थी के खाते में भेजे जाते है। 

जिला सहायक कार्यक्रम समन्वयक सुनीता कुमारी ने बताया ने बताया कि जिले में पुरे सप्ताह में 1004  लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। द्वितीय तृतीय किस्त का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाएगा। 

--------

ऐसे मिला योजना का लाभ:

 -ब्लॉक टप्पल की निवासी गांव माधव की रहने वाली पंकज की पत्नी लाभार्थी 32 वर्षीय डौली ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जो सरकार की ओर से चलाई गई है। इस योजना का जो लाभ मिला है। इस धनराशि द्वारा पहली बार गर्भवती बनने पर जो सामग्री प्राप्त हुई है, उसे अच्छे से खान-पान पर विशेष ध्यान दिया है। 

डौली ने बताया कि आशा गिरजा देवी के माध्यम से इस योजना की जानकारी मिली और इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने सरकार और आशा को बहुत - बहुत धन्यवाद कहा।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post