कासगंज :–
एम्बुलेंस कर्मियों व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज पटियाली की एम्बुलेंस में मां सुमन ने दिया लड़की को जन्म
जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों व आशा मिथिलेश द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक लड़की की किलकारी गूंजी।
कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया कि 108एम्बुलेंस नम्बर UP 41G 3237पटियाली तहसील गाँव नगला झड़ी की सुमन पति सोनू सिंह ने बुधवार को शाम 02:57 बजे पर एक लड़की को जन्म दिया /
इएमटी मनवीर यादव और एम्बुलेंस चालक व आशा मिथिलेश ने बताया कि जब सुमन को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर सुबह 01:54बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी मनवीर यादव चालक दीपक यादव व आशा मिथिलेश ने सुरक्षित प्रसव कराया।
इसके बाद सीएचसी पटियाली में लाकर भर्ती कराया
स्टॉफ नर्स वंदना ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य है |
Post a Comment