एफ एच मेडिकल कॉलेज में हुई कोर कमेटी मीटिंग.

फिरोजाबाद :–

who



कंसलटेंट आगरा मंडल डॉ लक्ष्मी तथा डीटीओ के द्वारा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को टीबी की गाइडलाइन से अवगत कराया, तथा नोटिफिकेशन को इम्प्रूव करने के लिए कॉलेज को निर्देशित किया। साथ ही सभी डॉक्टर्स के द्वारा टीबी डिपार्टमेंट को पूर्ण सहयोग देने का आस्वासन दिया। तथा विभाग द्वारा सभी डॉक्टर्स को वार्षिक डायरी एवं कैलेंडर दिये गए। उपस्थित रहे चेस्ट डिपार्टमेंट से डॉ संजीव, MOIC  टूण्डला डॉ योगेंद्र, जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव, हिरन पाल, दीपक लवानिया आदि।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post