कासगंज :–
जनपद में एंबुलेंस के कर्मचारियो ने पायलट दिवस सीएचसी कासगंज अस्पताल मे केक काटकर
मनाया उक्त कार्य क्रम मे एंबुलेंस के सभी कर्मचारी मौजुद रहे पायलट ने सामूहिक केक काटकर मनाया।
जनपद के प्रभारी अभिषेक पांडेय के सभी पायलट को उनके विचार रखने को कहा बारी बारी से सभी ने अपने अपने राय रखें।
जनपद के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पाण्डेय ने बताया पायलट हमारी सस्था की रीढ़ माने जाते है l सस्था सदैव इनके हितों को ध्यान देती है l पायलट डे के दिन पूरे जनपद मे एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियो मे खुसी का महौल रहा।
सभी लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी और मुंह मीठा किया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी कमल पाराशर एवं विक्रांत आजाद के साथ जिले मे मौजुद कर्मचारियो मे नीरज ,जितेंद्र ,सुमित, उमेश, रविंद्र, पंकज ,दीपक , योगेश, पुष्पेंद्र एवं हेल्प डेस्क संजीव, आदि मौजुद रहे।

Post a Comment