लक्ष्य के करीब पहुंचा 18 आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण,18 से ऊपर वाले लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया : सीएमओ

अलीगढ़ :–


कोविड-19 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले में अब तक 18 वर्ष के ऊपर वाले लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया। जिले में अब तक 18 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को 27.44 लाख (101.19) प्रतिशत पहली व 18 से 44 आयु वर्ग के करीब 18.95 लाख प्रतिशत लोगों को पहली डोज एवं करीब 34.61 लाख टीका की दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीका किशोरों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपेक्षा के अनुरूप किशोर टीकाकरण करवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सीएमओ ने अभिभावकों से अपील है कि वे बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं।

सीएमओ ने जिले के सभी लोगों से भी अपील की है जिन लोगों ने अभी तक कोविड की एक भी टीका नहीं लगवाया है वह भी इस टीके को जल्द से जल्द लगवा लें और जिन लोगों को कोविड का दूसरा टीका एवं प्रकाशन डोज नहीं लगवाई है वह भी इसको जल्द से जल्द लगवा लें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में लक्ष्य करीब 89 फीसदी पूरा हो गया है। वहीं 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में भी लक्ष्य 69 फीसदी के करीब है। अब स्वास्थ्य विभाग पांच से 12 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया 18 वर्ष से ऊपर तक के लोगों का 101 फीसदी टीकाकरण पूरा हो चुका है। वहीं दूसरी डोज भी 85 फीसदी का आंकड़ा पार कर लिया है। डीआईओ ने बताया की जिले में बूस्टर डोज का आंकड़ा अब तक 101 फीसदी पूरा हो चुका है।

-19 वर्षीय लाभार्थी निवासी अलीगढ़ स्थित नौरंगाबाद की रहने वाली रिया अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य बहुत ही बेहतर है, वहां के स्टाफ का भी व्यवहार बहुत अच्छा था।  सोमवार को मैंने मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में कोरोना से बचने के लिए को- वैक्सीन की प्रकाशन डोज लगवा लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड का प्रथम टीका 7 जून व 9 जुलाई को दूसरा टीका लगाया था। तीनों डोज लगवाकर मैंने खुद को कोविड से सुरक्षित कर लिया है। और न ही मैंने कोई भी टेबलेट ली इसके अलावा न ही कोई बुखार आया है। मुझे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सभी लोगों से अपील है, कि जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाकर खुद व अपने परिवार को भी सुरक्षित कर लें।

--------

12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों का किया कोविड वैक्सीनेशन: 

12 से 14 वर्ष तक के किशोरों को प्रथम डोज 1.55 लाख लक्ष्य के मुताबिक 10.8 लाख (69.76) प्रतिशत के करीब टीके लग चुके हैं। 12 से 14 वर्ष तक के किशोरों को द्वितीय डोज 59 हजार 693 करीब टीके लग चुके हैं। वहीं दूसरी ओर 15 से 17 वर्ष तक के किशोरों को प्रथम डोज 2.57 लाख लक्ष्य के मुताबिक 2.30 लाख (90) प्रतिशत के करीब टीके लग चुके हैं। इसके अलावा द्वितीय डोज 1.92 लाख के करीब टीके लग चुके हैं।

--------

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को सबसे अधिक डोज: 

डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को लगाया गया। इस आयु वर्ग के 18,34,902 लक्ष्य के मुताबिक 18.95 लाख यानि प्रतिशत लाभार्थी को प्रथम और 15.65 लाख को दूसरा डोज दिया गया। यानी कुल 34.61 लाख डोज लगाए गए। जबकि 45 से 59 आयु वर्ग के 5,32,411 लक्ष्य के मुताबिक 5.23 लाख लोगों को पहला या 4.70 लाख को दूसरा डोज लगाया गया। वहीं 60 आयु वर्ग के 3,45,002 लक्ष्य के मुताबिक 2.93 लाख को पहला और 2.63 लाख को दूसरा डोज लगाया गया। यानी कुल 5.56 लाख डोज लगे।

-------

जनपद के आंकड़ों पर एक नजर:

• 18 वर्ष से अधिक का लक्ष्य - 2712315

• प्रथम डोज लगवाने वालों की संख्या - 2744683

• द्वितीय डोज लगवाने वालों की संख्या - 2329783

• 15 से 17 वर्ष वालों का लक्ष्य - 257671

• प्रथम डोज लगवाने वालों की संख्या - 230781

• द्वितीय डोज लगवाने वालों की संख्या - 192235

• 12 से 14 वर्ष वालों का लक्ष्य - 155625

• प्रथम डोज लगवाने वालों की संख्या - 108566

• द्वितीय डोज लगवाने वालों की संख्या - 59693

• बूस्टर डोज वालों का लक्ष्य - 39404 

• बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या - 40080

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post