नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान सम्बंधित दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

अलीगढ़ :–


-गर्भवती महिलाएं व शुन्य से दो वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर आशा करेंगी सर्वे : सीएमओ

जनपद में स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ के समन्वय से दो दिवसीय नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान से सम्बंधित अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें शहरी अर्बन पीएचसी व ग्रामीण सीएचसी के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को माइक्रोप्लान से सम्बंधित एवं घर-घर जाकर शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती को आशा सर्वे करके जागरूक करेंगी। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के एसएमओ द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

कार्यशाला का आयोजन डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अब्दुल रहमान ने किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ नीरज त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके माथुर एवं डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता शामिल रहे। 

कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्प बिहार, जीवन गढ़ एवं इंदिरा नगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ इनमें अधिकारियों को भी निर्देश दिए। सीएमओ ने नियमित टीकाकरण को लेकर एएनएम व आशा को माइक्रोप्लान तैयार कर सर्वे के मुताबिक जो भी कार्य किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संलग्न की जाएगी।

डॉ. त्यागी ने ने बताया कि जो आज की कार्यशाला है, उसमें बेसिक नियमित रूप से अपने टीकाकरण को कर रहे हैं। गर्भवती महिलाएं व शुन्य से दो वर्ष तक के बच्चों को मानते हुए टीकाकरण किया जाता है। उन्होंने कहा आगामी वर्ष 22-2023 वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार करना उन सभी लक्ष्यों के अध्ययन पहुंच बनाना व हमारी कार्य योजना में किसी भी दिन किसी प्रकार की कमी न रहे। क्यों कि एक अच्छी कार्य योजना तैयार कर सकते हैं। जिससे हम शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ अपने अध्ययन की पहुंच बना सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने बताया कि डबल्यूएचओ के माध्यम से नियमित टीकाकरण की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों के अंतर्गत जो भी कार्य किए जाते हैं, उनको कार्यशाला में सम्मिलित करके ज्ञान वर्धन किया गया किया कि वह माइक्रो प्लान किस तरह से तैयार करना है, जिससे कि आगामी इस द्वितीय वर्ष के अंदर अपने गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण ठीक प्रकार से कर सकें।

डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ अब्दुल रहमान ने बताया कि इस कार्यशाला में ब्लॉक से तीन लोगों को बुलाया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर के बाद ब्लॉक स्तर पर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें आशा, आंगनवाड़ी एवं एएनएम को प्रशिक्षित करेंगें और इसके साथ ही माइक्रोप्लान के बारे में अवगत कराया जाएगा। 

डॉ रहमान ने कहा कि नियमित टीकाकरण को लेकर जिन बच्चों को खुराक दी जाती है। वह सही समय पर बच्चों को मिल जाए और नियमित टीकाकरण का जो माइक्रोप्लान तैयार किया जाए। जिससे कि समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा सके। 

यूनिसेफ के डीएमसी शादाब अहमद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वास्थ्य पोषण व स्वच्छता की बैठक प्रति माह आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर बताए गए माइक्रोप्लान एवं संचार योजना के अनुसार शहरी अर्बन पीएचसी के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पीएचसी में जितने भी परिवार है वह नियमित टीकाकरण कराने के लिए जो लोग मना करते हैं। उनके परिवारों को आशा के माध्यम से जागरूक किया जाए और जिससे कि रिपोर्ट के माध्यम से सर्वे कर उन्हें जिले पर भेजी जा सके।

यूएनडीपी कोल्ड चैन मेनेजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोल्ड चेन वैक्सीन के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि वैक्सीन खराब हो सकती है। यदि आईएलआर का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से कम और 8 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा। आईएलआर का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहना चाहिए।

क्लिंटन हैल्थ एक्सिज संस्था के प्रतिनिधि विजय कुमार गर्ग ने बताया कि टीकाकरण को लेकर 2021 से 2022 तक का डाटा जो 404 "एचएमआईएस" पोर्टल पर अपडेट होना था। इसको लेकर पीएचसी द्वारा 358 का डाटा पोर्टल पर ही अपडेट किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं जो गैप्स हो रहे हैं। उन्होंने पीएचसी के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों से अपील की है कि समय से ही "एचएमआईएस" का डाटा समय से पोर्टल पर अपडेट करने के साथ ही एनालाईसिस कर-कर उसके आधार पर उनको कवर करने के लिए प्लानिंग की जाए ताकि सरकार द्वारा वांछित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुर्गेश कुमार, डब्ल्यूएचओ से एसआरएलटी डॉ. विकास गुप्ता, एसएमओ डॉ. अब्दुल रहमान, डीईओ गिरीश कुमार, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान, क्लिंटन क्लींटन हैल्थ एक्सेज़ विजय कुमार गर्ग, यूएनडीपी के कोल्ड चेन मेनेजर रविन्द्र शर्मा, यूनिसेफ के डीएमसी शादाब अहमद व पूनम यादव, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि राज किशोर व सभी अर्बन पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी व कोल्ड चेन हैंडलर व अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post